ETV Bharat / state

ढाबों पर चाय और मैगी की जगह बिक रहा नशा! चिट्टे के साथ ढाबा मालिक गिरफ्तार - चिट्टा बरामद

ठियोग कोटखाई रोड़ पर स्थित इस ढाबे से पुलिस ने 12 ग्राम चिट्टा बरामद किया है. पुलिस की विशेष टीम ने ढाबे पर बुधवार की शाम छाप्पा मारा. पुलिस ने छापेमारी के दौरान ढाबा मालिक को रंगे हाथों दबोचने में सफलता हासिल की.

कॉन्सेप्ट इमेज
author img

By

Published : Jun 20, 2019, 3:11 PM IST

शिमला: यूं तो ढाबे पर चाय, मैगी और खाना बिकता है, लेकिन ठियोग में सड़क किनारे चल रहे कई अवैध ढाबों की असल कहानी कुछ और ही है. कुछ ढाबों में चिट्टा, अफीम, शराब जैसे नशीले पदार्थों को बेचने का गोरखधंधा चल रहा है. बीती शाम पुलिस ने ठियोग के गजेड़ी गांव में एक ढाबे से चिट्टा पकड़ा है.

ठियोग कोटखाई रोड़ पर स्थित इस ढाबे से पुलिस ने 12 ग्राम चिट्टा बरामद किया है. इस ढाबे पर अक्सर लोग आते-जाते चाय की चुस्कियों के साथ धूम्रपान करते नजर आते थे. पुलिस इस ढाबे पर लंबे समय से निगाहें टिकाए बैठी थी और सही मौके का इंतजार कर रही थी. ठियोग पुलिस को CID ने ढाबे पर चल रही नशा तस्करी की पुख्ता खबर दी थी और इस खबर के आधार पर पुलिस की विशेष टीम ने ढाबे पर बुधवार की शाम छाप्पा मारा. पुलिस ने छापेमारी के दौरान ढाबा मालिक को रंगे हाथों दबोचने में सफलता हासिल की.

ठियोग में सड़क किनारे चल रहा चिट्टे का कारोबार
ठियोग के पास राष्ट्रीय उच्च मार्ग नंबर पांच और सात सौ पांच दोनों पर ही ऐसे कई ढाबे हैं.जहां नशीले पदार्थों की खरीद-फरोख्त हो रही है. ये ढाबे नशे के कारोबारियों के प्रमुख अड्डे बन गए हैं. ठियोग से नारकंडा की ओर जाने वाले राष्ट्रीय राजमार्ग 5 पर भी कई ढाबों पर नशा तस्करी खुलेआम हो रही है.

शिमला: यूं तो ढाबे पर चाय, मैगी और खाना बिकता है, लेकिन ठियोग में सड़क किनारे चल रहे कई अवैध ढाबों की असल कहानी कुछ और ही है. कुछ ढाबों में चिट्टा, अफीम, शराब जैसे नशीले पदार्थों को बेचने का गोरखधंधा चल रहा है. बीती शाम पुलिस ने ठियोग के गजेड़ी गांव में एक ढाबे से चिट्टा पकड़ा है.

ठियोग कोटखाई रोड़ पर स्थित इस ढाबे से पुलिस ने 12 ग्राम चिट्टा बरामद किया है. इस ढाबे पर अक्सर लोग आते-जाते चाय की चुस्कियों के साथ धूम्रपान करते नजर आते थे. पुलिस इस ढाबे पर लंबे समय से निगाहें टिकाए बैठी थी और सही मौके का इंतजार कर रही थी. ठियोग पुलिस को CID ने ढाबे पर चल रही नशा तस्करी की पुख्ता खबर दी थी और इस खबर के आधार पर पुलिस की विशेष टीम ने ढाबे पर बुधवार की शाम छाप्पा मारा. पुलिस ने छापेमारी के दौरान ढाबा मालिक को रंगे हाथों दबोचने में सफलता हासिल की.

ठियोग में सड़क किनारे चल रहा चिट्टे का कारोबार
ठियोग के पास राष्ट्रीय उच्च मार्ग नंबर पांच और सात सौ पांच दोनों पर ही ऐसे कई ढाबे हैं.जहां नशीले पदार्थों की खरीद-फरोख्त हो रही है. ये ढाबे नशे के कारोबारियों के प्रमुख अड्डे बन गए हैं. ठियोग से नारकंडा की ओर जाने वाले राष्ट्रीय राजमार्ग 5 पर भी कई ढाबों पर नशा तस्करी खुलेआम हो रही है.


---------- Forwarded message ---------
From: Suresh Sharma <journalist.suresh86@gmail.com>
Date: Thu, Jun 20, 2019, 11:05 AM
Subject: 12 ग्राम चिट्टे का साथ व्यक्ति गिरफ्तार।
To: <rajneeshkumar@etvbharat.com>


ऊपरी शिमला में इन दिनों बढ़ रहे नशे के कारोबार को रोकने के लिए पुलिस ने विशेष अभियान चला रखा है। आये दिन नशे के कारोबार को रोकने के लिए पुलिस की विशेष टीमें इन दिनों लगातार छापेमारी कर रही है।बीते शाम को भी इस टीम को एक बड़ी सफलता हाथ लगी ठियोग के गजेड़ी गांव में एक ढाबे से चिट्टा पकड़ा। ठेयोग कोटखाई रोड़ पर स्थित इस ढाबे से पुलिस ने 12 ग्राम चिट्टा बरामद किया। चेतु ढाबे से मशहूर इस दुकान में अक्सर लोग आते जाते चाय की चुस्कियों के साथ धूम्रपान करते नजर आते है। और जिसके बाद पुलिस ने शक के आधार पर छापा मारा और ढाबे चलाने वाले आरोपी गीताराम को पुलिस ने रँगे हाथों धर दबोचा। जीतराम गजेड़ी के ही रहने वाला है और पुलिस लम्बे अरसे से इस ढाबे पर अपनी निगाहें टिका कर बैठी थी।

बताया जा रहा है कि ठियोग पुलिस को इस बारे CID ने पुख्ता खबर दी थी और इस खबर के आधार पर पुलिस की विशेष टीम ने ढाबे पर बुधवार शाम को छाप्पा मारा।

ठियोग में सड़क किनारे चल रहा चिट्टे का कारोबार
ठियोग में सड़क किनारे बेहद से ढाबे चल रहे है जो चिट्टा, अफीम, शराब इत्यादि जैसे नशे की सामग्री को बेचने का गोरख धंदा करते है। ठियोग के पास के राष्ट्रीय उच्च मार्ग नंबर पाँच और राष्ट्रीय उच्च मार्ग नंबर सात सो पाँच दोनों पर ही ऐसे बेहद सारे ढाबे है।

यू तो ये ढाबे चाय व मैगी बेचते है लेकिन असल कहानी कुछ और है। ये ढाबे नशे के कारोबारियों के प्रमुख अड्डे बन गए है। ये अड्डे अवेध रूप से बनाए गए है लेकिन न तो इन्हें पुलिस उठा रही है और न ही प्रशाशन। ऐसे में नशा कारोबारियों के ठियोग में हौसले बुलंद हो रहे है। यही नही ये कारोबार ठियोग से नारकंडा की ओर जाने वाले राष्ट्रीय राजमार्ग 5 पर भी बड़ी बुरी तरह से फल फूल रहा है।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.