शिमला: यूं तो ढाबे पर चाय, मैगी और खाना बिकता है, लेकिन ठियोग में सड़क किनारे चल रहे कई अवैध ढाबों की असल कहानी कुछ और ही है. कुछ ढाबों में चिट्टा, अफीम, शराब जैसे नशीले पदार्थों को बेचने का गोरखधंधा चल रहा है. बीती शाम पुलिस ने ठियोग के गजेड़ी गांव में एक ढाबे से चिट्टा पकड़ा है.
ठियोग कोटखाई रोड़ पर स्थित इस ढाबे से पुलिस ने 12 ग्राम चिट्टा बरामद किया है. इस ढाबे पर अक्सर लोग आते-जाते चाय की चुस्कियों के साथ धूम्रपान करते नजर आते थे. पुलिस इस ढाबे पर लंबे समय से निगाहें टिकाए बैठी थी और सही मौके का इंतजार कर रही थी. ठियोग पुलिस को CID ने ढाबे पर चल रही नशा तस्करी की पुख्ता खबर दी थी और इस खबर के आधार पर पुलिस की विशेष टीम ने ढाबे पर बुधवार की शाम छाप्पा मारा. पुलिस ने छापेमारी के दौरान ढाबा मालिक को रंगे हाथों दबोचने में सफलता हासिल की.
ठियोग में सड़क किनारे चल रहा चिट्टे का कारोबार
ठियोग के पास राष्ट्रीय उच्च मार्ग नंबर पांच और सात सौ पांच दोनों पर ही ऐसे कई ढाबे हैं.जहां नशीले पदार्थों की खरीद-फरोख्त हो रही है. ये ढाबे नशे के कारोबारियों के प्रमुख अड्डे बन गए हैं. ठियोग से नारकंडा की ओर जाने वाले राष्ट्रीय राजमार्ग 5 पर भी कई ढाबों पर नशा तस्करी खुलेआम हो रही है.