ETV Bharat / state

मंडी जिला में बर्फबारी से बागवान हुए बाग-बाग, फसलों की पैदावार अच्छी होने की उम्मीद - करसोग में बर्फबारी

मंडी जिला में बहुत समय बाद हुई बर्फबारी से किसानों के चेहरों पर रौनक लौट आई है. किसानों का कहना है कि जनवरी की शुरुआत में ही बर्फबारी फसलों के लिए किसी वरदान से कम नहीं है.

heavy snowfall in karsog after long time
करसोग ने बरसों बाद ओढ़ी बर्फ की चादर,किसानों के चेहरों पर लौटी खुशियां
author img

By

Published : Jan 9, 2020, 12:02 PM IST

करसोग: कई साल बाद हुई अच्छी बर्फबारी ने भले ही लोगों की आम दिनचर्या प्रभावित की हो, लेकिन किसानों और बागवानों के लिए खेतों में बिछी चांदी की चादर किसी वरदान से कम नहीं है. साल की शुरुआत में बर्फबारी को बागवानी के लिए सबसे अच्छा बताया जा रहा है. जिन बागवानों ने बगीचे में नई प्लांटेशन की है उसके लिए भी बर्फबारी अमृत से कम नहीं है. ऐसे समय पर हुई अच्छी बर्फबारी से बागवान गदगद हैं.

करसोग में इन दिनों गेहूं, मटर, आलू, लहसुन, प्याज, सरसों व चना आदि फसले खेतों में लगी है. किसानों को अब फसलें अच्छा होने की उम्मीद है. किसान नकुल शर्मा ने बताया कई सालों के बाद इस बार अच्छी बर्फबारी हुई है. फसलों की पैदावार अच्छी होने की उम्मीद है.

वीडियो रिपोर्ट

किसानों की मानें तो जनवरी महीने में होने वाली बर्फबारी बागवानी के लिए सबसे अच्छी होती है. पहले और दूसरे सप्ताह में गिरने वाली बर्फ जल्दी नहीं पिघलती. ऐसे में काफी दिनों तक पौधों पर बर्फ जमा होने से जमीन ठंडी रहने के साथ नमी भी रहती है. बर्फ पौधों को कई तरह की बीमारियों से बचाती है. यही नहीं बगीचे में अधिक समय तक ठंड रहने से सेब के लिए जरूरी चिलिंग आवर्स भी पूरी होने की संभावना बढ़ जाती है.

ये भी पढ़ें: बर्फबारी के कारण किन्नौर में लोगों का जीना दुश्वार, बर्फ पिघलाकर पानी पीने को मजबूर ग्रामीण

करसोग: कई साल बाद हुई अच्छी बर्फबारी ने भले ही लोगों की आम दिनचर्या प्रभावित की हो, लेकिन किसानों और बागवानों के लिए खेतों में बिछी चांदी की चादर किसी वरदान से कम नहीं है. साल की शुरुआत में बर्फबारी को बागवानी के लिए सबसे अच्छा बताया जा रहा है. जिन बागवानों ने बगीचे में नई प्लांटेशन की है उसके लिए भी बर्फबारी अमृत से कम नहीं है. ऐसे समय पर हुई अच्छी बर्फबारी से बागवान गदगद हैं.

करसोग में इन दिनों गेहूं, मटर, आलू, लहसुन, प्याज, सरसों व चना आदि फसले खेतों में लगी है. किसानों को अब फसलें अच्छा होने की उम्मीद है. किसान नकुल शर्मा ने बताया कई सालों के बाद इस बार अच्छी बर्फबारी हुई है. फसलों की पैदावार अच्छी होने की उम्मीद है.

वीडियो रिपोर्ट

किसानों की मानें तो जनवरी महीने में होने वाली बर्फबारी बागवानी के लिए सबसे अच्छी होती है. पहले और दूसरे सप्ताह में गिरने वाली बर्फ जल्दी नहीं पिघलती. ऐसे में काफी दिनों तक पौधों पर बर्फ जमा होने से जमीन ठंडी रहने के साथ नमी भी रहती है. बर्फ पौधों को कई तरह की बीमारियों से बचाती है. यही नहीं बगीचे में अधिक समय तक ठंड रहने से सेब के लिए जरूरी चिलिंग आवर्स भी पूरी होने की संभावना बढ़ जाती है.

ये भी पढ़ें: बर्फबारी के कारण किन्नौर में लोगों का जीना दुश्वार, बर्फ पिघलाकर पानी पीने को मजबूर ग्रामीण

Intro:करसोग में कई साल बाद हुई अच्छी बर्फबारी से किसान और बागवान गदगद हो गए हैं। जनवरी के पहले और दूसरे सप्ताह में होने वाली बर्फबारी लंबे जल्दी नहीं पिघलती है। लंबे समय तक टिकने के कारण सेब के पौधों को ये कई बीमारियों से बचाती है। इसी तरह से खेतों में लंबे समय तक नमी बनी रहती है। ऐसे में बागवानों और किसानों के लिए ये बर्फबारी अमृत से कम नहीं है। Body:
करसोग में कई साल बाद हुई इतनी अच्छी बर्फबारी ने भले ही लोगों की आम दिनचर्या प्रभावित की हो, लेकिन किसानों और बागवानों के लिए खेतों में बिछी चांदी की चादर किसी वरदान से कम नहीं है। जनवरी महीने में होने वाली बर्फबारी बागवानी के लिए सबसे अच्छी बताई जा रही है। वो ऐसे की इस माह पहले और दूसरे सप्ताह में गिरने वाली बर्फ जल्दी नहीं पिघलती है। ऐसे में काफी दिनों तक पौधों के तोलिये पर बर्फ जमा होने से जमीन ठंडी रहने के साथ नमी भी रहती है, इस बर्फ पौधों को कई तरह की बीमारियों से बचाती है। यही नहीं बगीचे में अधिक समय तक ठंड रहने से सेब के लिए जरूरी चिलिंग आवर्स भी पूरी होने की संभावना बढ़ गई है। इससे सेब में फ्लावरिंग अच्छी होगी और फसल भी बढ़िया होगी। जिन बागवानों ने बगीचे में नई प्लांटेशन की है, इसके लिए भी बर्फबारी अमृत है। ऐसे में समय पर हुई अच्छी बर्फबारी से बागवान गदगद हैं। ऐसे ही बर्फबारी से किसानों के भी चेहरे खिल गए हैं। करसोग में इन दिनों रबी सीजन में गेहूं, मटर, आलू, लहसुन, प्याज, सरसों व चना आदि की फसले लगाई है। इन सभी तरह की फसलों के लिए बर्फबारी बहुत अच्छी बताई जा रही है। अच्छी बर्फबारी से जमीन पर लंबे समय तक नमी रहेगी। जिससे किसानों में पैदावार बढ़िया होने की उम्मीद बढ़ गई है। Conclusion:जेंस गांव के किसान नकुल शर्मा का कहना है कि कई सालों के बाद इस बार अच्छी बर्फबारी हुई है। उनका कहना है कि खेती के साथ बगीचों के लिए भी ये बर्फबारी फायदेमंद है। खेतों में जो फसले लगाई गई है, उसकी पैदावार अब अच्छी होने की उम्मीद है।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.