मंडी: सुंदरनगर के दो सगे दिव्यांग भाइयों ने कुश्ती में गोल्ड और सिल्वर मेडल जीत कर सुंदरनगर सहित प्रदेश का नाम रोशन किया है. बता दें कि दोनों सगे भाइयों ने तमिलनाडु में संपन्न हुई 23वीं सीनियर नेशनल डैफ स्पोर्ट्स कुश्ती चैंपियनशिप में हिमाचल की झोली में गोल्ड और सिल्वर मेडल डाला है.
बता दें कि एक भाई 100% प्रतिशत बोल और सुन नहीं पाता तो दूसरा भाई 70 प्रतिशत बोल और सुन नहीं सकता. दोनों भाई इशारों ही इशारों में एक दूसरे से बात करते हैं. सुंदरनगर के भरजवाणु गांव से सबंध रखने वाले मुनी लाल व अमरावती के घर जन्मे 21 वर्षीय अजय ने सिल्वर तो 20 वर्षीय विजय ने गोल्ड मेडल जीता है.
रविवार को दोनों भाइयों के घर पहुंचने पर गांववासियों ने पटाखे फोड़ और ढोल नगाड़ों के साथ उन का स्वागत किया और कंट्रोल गेट से विधायक विनोद कुमार की मौजूदगी में खुली जीप में बिठा घर पहुंचाया. वहीं गांववासियों द्वारा समान समारोह आयोजित कर उन्हें समानित किया. दोनों भाइयों के मेडल जीतने पर सुंदरनगर सहित प्रदेश में खुशी की लहर है. आप को बता दें कि मौजूदा समय में विजय और अजय सेवन स्टार इंटरनेशनल रेसलिंग अकादमी में कोच जॉनी चौधरी की देख रेख में अभ्यास कर रहे हैं.
पिता मुनी लाल चौधरी ने बेटों की उपलब्धि पर खुशी जाहिर करते हुए कहा की सुबह दोनों को 5 बजे उठाया जाता था और कुश्ती का प्रशिक्षण दिया जाता था ताकि इन के कोई कमी न रहे.
अजय और विजय की माता अमरावती ने कहा कि आज दोनों बच्चों ने प्रदेश को मेडल दिलाया है. यह बहुत गर्व का विषय है और बहुत मेहनत कर दोनों ने इस मुकाम को हासिल किया है. कोच जॉनी चौधरी ने जानकारी देते हुए बताया कि दोनों खिलाड़ी बहुत मेहनती खिलाड़ी हैं. दोनों ने मेडल जीत हिमाचल सहित सुंदरनगर का नाम रोशन किया है और यह उन के माता पिता और अकादमी के लिए गर्व का विषय है.
विधायक विनोद कुमार ने मेडल विजेता अजय और विजय को बधाई देते हुए कहा कि दोनों बच्चे बोल और सुन नहीं सकते लेकिन, इस के बावजूद दोनों ने हिमाचल को मेडल दिलाया है. उन्होंने प्रदेश सरकार से आग्रह किया है कि इस क्षेत्र से बहुत खिलाड़ियों ने प्रदेश को मेडल दिलाए हैं. इसलिए क्षेत्र में खेल को बढ़ावा दें ताकि और खिलाड़ी प्रदेश सहित देश का नाम रोशन कर सकें.