ETV Bharat / state

जीएस बाली का सरकार पर निशाना, बोले- चार्जशीट की जांच कर ले सरकार... मैं हूं एक्सपर्ट - सरकार ने जनता को दिया महंगाई का तोहफा

पूर्व परिवहन मंत्री जीएस बाली ने कहा कि मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने सत्ता में आने के बाद कहा था कि वे बदले की भावना से काम नहीं करेंगे. बाली ने कहा कि वे चार्जशीट के एक्सपर्ट हैं और यदि सरकार चार्जशीट दर्ज करने जा रही है, तो वे इसके लिए तैयार हैं.

GS BALI STATEMENT ON CHARGESHET BY HIMACHAL GOVERMENT ON CONGRESS LEADERS
बदले की भावना से काम कर रहे जयराम ठाकुर
author img

By

Published : Feb 25, 2021, 8:45 PM IST

Updated : Feb 25, 2021, 9:45 PM IST

मंडीः पूर्व मंत्री व वरिष्ठ कांग्रेस नेता जीएस बाली ने मंडी में आयोजित पत्रकार वार्ता के दौरान कहा कि मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने सत्ता में आने के बाद कहा था कि वे बदले की भावना से काम नहीं करेंगे. अब जो किया जा रहा है, वह नगर निगम चुनावों के दौरान कांग्रेस का ध्यान भटकाने के लिए किया जा रहा है. बाली ने कहा कि हमारा लक्ष्य मछली की आंख है और कोई हमारा लक्ष्य आगे-पीछे नहीं कर पाएगा.

वीडियो.

मैं हूं चार्जशीट एक्सपर्ट: जीएस बाली

पूर्व परिवहन मंत्री जीएस बाली ने कहा कि वे चार्जशीट के एक्सपर्ट हैं और यदि सरकार चार्जशीट दर्ज करने जा रही है, तो वे इसके लिए तैयार हैं. बाली ने कहा कि राज्य सरकार पूर्व की कांग्रेस सरकार में रहे मंत्रियों के खिलाफ बनाई तथाकथित चार्जशीट की जांच करवाने जा रही है. उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि सरकार इसमें काफी देरी कर दी है. यह कार्रवाई तो सरकार के आते ही शुरू हो जानी चाहिए थी. उन्होंने कहा कि वे चार्जशीट के एक्सपर्ट हैं और दो बार इस कमेटी के अध्यक्ष रह चुके हैं. यदि सरकार को कार्रवाई करनी है तो करे.

ये भी पढ़ें: शिमला शहर के 90 फीसदी हिस्से में सीवरेज सुविधा

सरकार ने जनता को दिया महंगाई का तोहफा: जीएस बाली

जीएस बाली ने कहा कि प्रदेश सरकार ने जनता को महंगाई के तोहफे देने के अलावा कोई भी कार्य नहीं किया है. उन्होंने प्रदेश सरकार पर तंज कसते हुए कहा कि बजट सत्र शुरू होने से पहले सरकार ने दो पहिया वाहन चालकों से हेलमेट न पहनने पर 1 हजार रूपये चालान वसूलना शुरू कर दिया है और अब लोगों को सोते समय भी हेलमेट पहनने की आदत डालनी होगी.

सरकार के खिलाफ प्रदर्शन की कही बात

बाली ने केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि केंद्र सरकार ने महंगाई को चरम सीमा पर पहुंचा दिया है. उन्होंने कहा कि देश में आज लाखों युवा बेरोजगार हैं. केंद्र सरकार सिलेंडर, पेट्रोल और अन्य खाद्य वस्तुओं के दाम बढ़ाकर जनता को महंगाई के बोझ तले दबा रही है. उन्होंने कहा कि इन सभी मुद्दों को लेकर कांग्रेस पार्टी आने वाले समय में प्रदेश व केंद्र सरकार के खिलाफ प्रदर्शन करेगी.

ये भी पढ़ें- मुंबई में हिमाचल के ऑटो वाले 'बाबा'!

मंडीः पूर्व मंत्री व वरिष्ठ कांग्रेस नेता जीएस बाली ने मंडी में आयोजित पत्रकार वार्ता के दौरान कहा कि मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने सत्ता में आने के बाद कहा था कि वे बदले की भावना से काम नहीं करेंगे. अब जो किया जा रहा है, वह नगर निगम चुनावों के दौरान कांग्रेस का ध्यान भटकाने के लिए किया जा रहा है. बाली ने कहा कि हमारा लक्ष्य मछली की आंख है और कोई हमारा लक्ष्य आगे-पीछे नहीं कर पाएगा.

वीडियो.

मैं हूं चार्जशीट एक्सपर्ट: जीएस बाली

पूर्व परिवहन मंत्री जीएस बाली ने कहा कि वे चार्जशीट के एक्सपर्ट हैं और यदि सरकार चार्जशीट दर्ज करने जा रही है, तो वे इसके लिए तैयार हैं. बाली ने कहा कि राज्य सरकार पूर्व की कांग्रेस सरकार में रहे मंत्रियों के खिलाफ बनाई तथाकथित चार्जशीट की जांच करवाने जा रही है. उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि सरकार इसमें काफी देरी कर दी है. यह कार्रवाई तो सरकार के आते ही शुरू हो जानी चाहिए थी. उन्होंने कहा कि वे चार्जशीट के एक्सपर्ट हैं और दो बार इस कमेटी के अध्यक्ष रह चुके हैं. यदि सरकार को कार्रवाई करनी है तो करे.

ये भी पढ़ें: शिमला शहर के 90 फीसदी हिस्से में सीवरेज सुविधा

सरकार ने जनता को दिया महंगाई का तोहफा: जीएस बाली

जीएस बाली ने कहा कि प्रदेश सरकार ने जनता को महंगाई के तोहफे देने के अलावा कोई भी कार्य नहीं किया है. उन्होंने प्रदेश सरकार पर तंज कसते हुए कहा कि बजट सत्र शुरू होने से पहले सरकार ने दो पहिया वाहन चालकों से हेलमेट न पहनने पर 1 हजार रूपये चालान वसूलना शुरू कर दिया है और अब लोगों को सोते समय भी हेलमेट पहनने की आदत डालनी होगी.

सरकार के खिलाफ प्रदर्शन की कही बात

बाली ने केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि केंद्र सरकार ने महंगाई को चरम सीमा पर पहुंचा दिया है. उन्होंने कहा कि देश में आज लाखों युवा बेरोजगार हैं. केंद्र सरकार सिलेंडर, पेट्रोल और अन्य खाद्य वस्तुओं के दाम बढ़ाकर जनता को महंगाई के बोझ तले दबा रही है. उन्होंने कहा कि इन सभी मुद्दों को लेकर कांग्रेस पार्टी आने वाले समय में प्रदेश व केंद्र सरकार के खिलाफ प्रदर्शन करेगी.

ये भी पढ़ें- मुंबई में हिमाचल के ऑटो वाले 'बाबा'!

Last Updated : Feb 25, 2021, 9:45 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.