ETV Bharat / state

मंडी में सरकारी स्कूल के छात्रों ने मनवाया लोहा, निजी स्कूलों को पछाड़ा

हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड के इस बार के बारहवीं के परीक्षा परिणाम में जिला मंडी में सरकारी स्कूल के छात्रों ने बाजी मारी है. मंडी में टॉप टेन की फेहरिस्त में निजी स्कूलों के महज दो छात्र ह‌ी जगह बनाने में सफल हुए हैं, जबकि तीनों स्ट्रीम में टॉपर्स में सरकारी स्कूलों के आठ होनहारों ने जगह बनाई है.

mandi
मंडी में सरकारी स्कूल के छात्रों ने मनवाया लोहा
author img

By

Published : Jun 18, 2020, 10:53 PM IST

मंडी: हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड की जमा दो के परीक्षा परिणामों में जिला के सरकारी स्कूलों के होनहारों ने निजी स्कूलों को पछाड़ दिया है. आर्टस, कॉमर्स और साइंस में ‌मंडी जिला के दस होनहार टॉप टेन में जगह बनाने में कामयाब हुए हैं. इनमे नौ स्थान बेटियों ने ही झटके हैं.

टॉप टेन की फेहरिस्त में निजी स्कूलों के महज दो छात्र ह‌ी जगह बनाने में सफल हुए हैं, तीनों स्ट्रीम के टॉपर्स में सरकारी स्कूलों के आठ होनहारों ने मेरिट में स्थान बनाया है. इन आंकड़ों की लिह‌ाज से ये कहा जा सकता है कि सरकारी स्कूलों में शिक्षा का स्तर भी सुधरने लगा है. वहीं अगर बात पिछले वर्ष की करें तो वर्ष 2019 में तीनों स्ट्रीम में टॉप टेन में महज चार होनहार ही थे. आर्टस में दो, साइंस और कॉमर्स में एक एक होनहार ने जगह-जगह बनाई थी. व

आर्टस

राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला बड़ोग (दूदर) मंडी की श्रेया ने प्रदेश भर में पांचवा स्थान हासिल किया है. श्रेया ने 96.6 फीसदी अंक हासिल किए हैं. राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला नगवाई (औट) की कृतिक‌ा ने 96.4 फीसदी अंक प्राप्त कर छठा स्थान प्राप्त किया.

राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला शारटी (पंडोह) की शिवांगी ने 96.2 फीसदी अंक लेकर सातवां स्थान हासिल किया है. राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला प्रेसी सुंदरननगर की रक्षा कुमारी ने 96 फीसदी अंकर लेकर आठवां स्थान हासिल किया है.

राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला बाढ़ू चच्योट की पूनम शर्मा ने 95.8 फीसदी अंक ह‌ासिल कर नौवां स्थान प्राप्त किया है. सीनियर सेंकेंडरी स्कूल सैंथल करसोग की वंदना कुमारी ने 95.8 फीसदी अंक प्राप्त कर नौवां स्थान हासिल किया है.

कॉमर्स और साइंस

सीनियर सेकेंडरी स्कूल मंडी की बुशरा ने 95.2 अंक प्राप्त कर दसवां स्थान हासिल किया है. राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला सरकाघाट के आदित्य शुक्ला ने 98 फीसदी अंक प्राप्त कर प्रदेश भर में आठवां स्थान हासिल किया है.

पढ़ें: '1947 से 1950 के बीच हुई तीन गलतियां भारत को रूला रही हैं...ये पता नहीं कितने जवानों का बलिदान लेंगी'

मंडी: हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड की जमा दो के परीक्षा परिणामों में जिला के सरकारी स्कूलों के होनहारों ने निजी स्कूलों को पछाड़ दिया है. आर्टस, कॉमर्स और साइंस में ‌मंडी जिला के दस होनहार टॉप टेन में जगह बनाने में कामयाब हुए हैं. इनमे नौ स्थान बेटियों ने ही झटके हैं.

टॉप टेन की फेहरिस्त में निजी स्कूलों के महज दो छात्र ह‌ी जगह बनाने में सफल हुए हैं, तीनों स्ट्रीम के टॉपर्स में सरकारी स्कूलों के आठ होनहारों ने मेरिट में स्थान बनाया है. इन आंकड़ों की लिह‌ाज से ये कहा जा सकता है कि सरकारी स्कूलों में शिक्षा का स्तर भी सुधरने लगा है. वहीं अगर बात पिछले वर्ष की करें तो वर्ष 2019 में तीनों स्ट्रीम में टॉप टेन में महज चार होनहार ही थे. आर्टस में दो, साइंस और कॉमर्स में एक एक होनहार ने जगह-जगह बनाई थी. व

आर्टस

राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला बड़ोग (दूदर) मंडी की श्रेया ने प्रदेश भर में पांचवा स्थान हासिल किया है. श्रेया ने 96.6 फीसदी अंक हासिल किए हैं. राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला नगवाई (औट) की कृतिक‌ा ने 96.4 फीसदी अंक प्राप्त कर छठा स्थान प्राप्त किया.

राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला शारटी (पंडोह) की शिवांगी ने 96.2 फीसदी अंक लेकर सातवां स्थान हासिल किया है. राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला प्रेसी सुंदरननगर की रक्षा कुमारी ने 96 फीसदी अंकर लेकर आठवां स्थान हासिल किया है.

राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला बाढ़ू चच्योट की पूनम शर्मा ने 95.8 फीसदी अंक ह‌ासिल कर नौवां स्थान प्राप्त किया है. सीनियर सेंकेंडरी स्कूल सैंथल करसोग की वंदना कुमारी ने 95.8 फीसदी अंक प्राप्त कर नौवां स्थान हासिल किया है.

कॉमर्स और साइंस

सीनियर सेकेंडरी स्कूल मंडी की बुशरा ने 95.2 अंक प्राप्त कर दसवां स्थान हासिल किया है. राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला सरकाघाट के आदित्य शुक्ला ने 98 फीसदी अंक प्राप्त कर प्रदेश भर में आठवां स्थान हासिल किया है.

पढ़ें: '1947 से 1950 के बीच हुई तीन गलतियां भारत को रूला रही हैं...ये पता नहीं कितने जवानों का बलिदान लेंगी'

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.