मंडी: उपमंडल करसोग में उपभोक्ताओं की शिकायतें मिलने के बाद गैस एजेंसी ने नई व्यवस्था शुरू की है. गैस सिलेंडर की डिलीवरी कर रही गाड़ी में अब तराजू रखना अनिवार्य किया गया है. वजन करने के बाद ही उपभोक्ताओं को सिलेंडर वितरित किए जाएंगे. वजन ना करने और तय मानदंड के हिसाब से सिलेंडर का वजन ना होने पर उपभोक्ता गैस एजेंसी में शिकायत कर सकते हैं.
उपभोक्ताओं को गैस सिलेंडर आपूर्ति की सूचना देने के लिए गाड़ी में लाउडस्पीकर की व्यवस्था करने को कहा गया है. लाउड स्पीकर के जरिए ही उपभोक्ताओं को गैस सिलेंडर आपूर्ति की सूचना दी जाएगी. बता दें कि गैस एजेंसी करसोग में उपभोक्ताओं की ओर से लगातार सिलेंडर का वजन कम होने की शिकायत मिल रही थी. इसके साथ ही गैस सिलेंडर की गाड़ी आने पर इसकी सूचना लोगों को नहीं दी जाती थी. अब गैस एजेंसी ने गाड़ी में तराजू रखने और लाउडस्पीकर लगाने का आदेश दिया है.
हिमाचल प्रदेश राज्य नागरिक आपूर्ति निगम की करसोग गैस एजेंसी के इंचार्ज देवी सिंह ने कहा कि गैस आपूर्ति के लिए फील्ड में भेजी गई गाड़ी लाउडस्पीकर की व्यवस्था करने के आदेश दिए गए हैं, ताकि लोगों को गैस डिलीवरी की सूचना मिल सके. कई जगहों से सिलेंडर के कम वजन को लेकर भी शिकायतें मिल रही थी, जिसके लिए गाड़ी में तराजू की भी व्यवस्था की गई है.
ये भी पढे़ं: सेब सीजन के लिए आने वाले मजदूरों को बगीचों में ही करना होगा क्वारंटाइन, DC ने जारी किए आदेश