ETV Bharat / state

6 महीने बाद पुलिस के हत्थे चढ़ा भगोड़ा, करीब 20 KG अफीम के डोडे की स्मगलिंग मामले में था फरार

सुंदरनगर पुलिस ने करीब छह महीने से फरार चल रहे एक अपराधी को धर दबोचा है.

पुलिस की गिरफ्त मेंआरोपी
author img

By

Published : Feb 24, 2019, 3:44 PM IST

मंडी: सुंदरनगर पुलिस ने करीब छह महीने से फरार चल रहे एक अपराधी को धर दबोचा है. इस आरोपी से सितंबर 2018 में हरियाणा रोडवेज की बस से 39 किलो 900 ग्राम अफीम के डोडे बरामद किए गए थे.

जानकारी के अनुसार, सुंदरनगर पुलिस ने 9 सितंबर 2018 में नेशनल हाईवे 21 पर पुघ में नाका लगाया हुआ था. यहां चेकिंग के दौरान मनाली से चड़ीगढ़ जा रही हरियाणा रोडवेज की बस को रोका तो उसमें सवार पंजाब के रहने वाले तीन युवाओं से 39 किलो 900 ग्राम अफीम के डोडे बरामद किये गए.

police arrested accusted
पुलिस की गिरफ्त मेंआरोपी

पुलिस ने तीनों युवकों के खिलाफ मामला कर जांच शुरू की तो उन्होंने पूछताछ में बताया कि उन्होंने अफीम डोडे कुल्लू जिला के बाजार निवासी सोभ राम व झावे राम से खरीदे थे. पुलिस ने झावे राम को तो गिरफ्तार कर लिया, लेकिन सोभ राम फरार हो गया. पुलिस गुप्त सूचना पाकर सोभ राम तक पहुंच गई और उस गिरफ्तार कर लिया है. अब उसे कोर्ट में पेश किया जायेगा.

थाना प्रभारी सुंदरनगर गुरबचन सिंह ने बताया कि सोभ राम लंबे समय से फरार चल रहा था. पुलिस ने भी कई बार इसके घर में दबिश दी, लेकिन वह नहीं मिल पाया. अब गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने इसे सुंदरनगर से गिरफ्तार किया है.

मंडी: सुंदरनगर पुलिस ने करीब छह महीने से फरार चल रहे एक अपराधी को धर दबोचा है. इस आरोपी से सितंबर 2018 में हरियाणा रोडवेज की बस से 39 किलो 900 ग्राम अफीम के डोडे बरामद किए गए थे.

जानकारी के अनुसार, सुंदरनगर पुलिस ने 9 सितंबर 2018 में नेशनल हाईवे 21 पर पुघ में नाका लगाया हुआ था. यहां चेकिंग के दौरान मनाली से चड़ीगढ़ जा रही हरियाणा रोडवेज की बस को रोका तो उसमें सवार पंजाब के रहने वाले तीन युवाओं से 39 किलो 900 ग्राम अफीम के डोडे बरामद किये गए.

police arrested accusted
पुलिस की गिरफ्त मेंआरोपी

पुलिस ने तीनों युवकों के खिलाफ मामला कर जांच शुरू की तो उन्होंने पूछताछ में बताया कि उन्होंने अफीम डोडे कुल्लू जिला के बाजार निवासी सोभ राम व झावे राम से खरीदे थे. पुलिस ने झावे राम को तो गिरफ्तार कर लिया, लेकिन सोभ राम फरार हो गया. पुलिस गुप्त सूचना पाकर सोभ राम तक पहुंच गई और उस गिरफ्तार कर लिया है. अब उसे कोर्ट में पेश किया जायेगा.

थाना प्रभारी सुंदरनगर गुरबचन सिंह ने बताया कि सोभ राम लंबे समय से फरार चल रहा था. पुलिस ने भी कई बार इसके घर में दबिश दी, लेकिन वह नहीं मिल पाया. अब गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने इसे सुंदरनगर से गिरफ्तार किया है.

सुंदरनगर पुलिस ने भगौडे अपराधी को किया गिरफ्तार

39 किलो 900 ग्राम अफीम के डोडे बरामद किये गए मामले में चल था फरार

सुंदरनगर पुलिस ने सितंबर 2018 में हरियाणा रोडवेज की बस से बरामद किया था 39 किलो 900 ग्राम अफीम डोडा

मामले में पकडे गए थे पंजाब के तीन युवक, एक को जाँच के दौरान किया था गिरफ्तार, एक चल रहा फरार

पकडे गए व्यक्ति को गामी कार्रवाही के लिए कोर्ट में किया जायेगा पेश


सुंदरनगर (नितेश सैनी)


एकर : सुंदरनगर पुलिस ने सितंबर 2018 में हरियाणा रोडवेज की बस से 39 किलो 900 ग्राम अफीम के डोडे बरामद किये गए मामले में फरार चल रहे एक आरोपी को गिरफ्तार करने में सफलता हाथ लगी है।जानकारी के अनुसार सुंदरनगर पुलिस ने 9 सितंबर 2018 में नेशनल हाईवे 21 पर पुघ में नाका लगा रखा था और हर आने जाने वाले वाहन की चैकिंग की जा रही थी उसी दौरान मनाली से चड़ीगढ़ जा रही हरियाणा रोडवेज की बस को चैकिंग के लिए रोका तो बस में सवार पंजाब के रहने वाले तीन युवओं से 39 किलो 900 ग्राम अफीम के डोडे बरामद किये गए थे। जिन्हें अफीम बनाने के लिए इस्तेमाल करना था। वही पुलिस ने तीनों युवको के खिलाफ मामला कर जाँच शुरू की तो उन्होंने पूछताछ में बताया की उन्होंने अफीम डोडे कुल्लू जिला के बाजार निवासी सोभ राम व झावे राम से ख़रीदे है तो उसी दौरान झावे राम को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया था और उसी समय से सोभ राम फरार चल रहा था पुलिस ने कई बार सोभ राम के घर में कई बार दबिश दी लेकिन वह हिरासत में नहीं आ सका। वही अब पुलिस को गुप्त सुचना हाथ लगी की सोभ राम सुंदरनगर में कही रह रहा है तो पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर आगामी कार्रवाही शुरू कर दी है और उसे कोर्ट में पेश किया जायेगा।

बयान :

थाना प्रभारी सुंदरनगर गुरबचन सिंह ने बताया कि युवक लंबे समय से फरार चल रहा था पुलिस ने भी कई बार इसके घर में दबिश दी लेकिन यह नहीं मिल पाया। अब गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने इसे सुंदरनगर से गिरफ्तार किया है।

बाइट : थाना प्रभारी सुंदरनगर गुरुबचन सिंह

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.