ETV Bharat / state

3 महीने से सेरीकोठी-सलापड़ मार्ग पर लावारिस खड़ी 108 एंबुलेंस, लोगों ने की जल्द हटाने की मांग

सुंदरनगर विधानसभा के अति दुर्गम क्षेत्र सेरीकोठी-सलापड़ संपर्क मार्ग पर ग्राम पंचायत जरल में सड़क किनारे पिछले 3 से महीनों से एक 108 एंबुलेंस बिना किसी सुध के लावारिस हालात में खड़ी है. लोगों ने स्वास्थ्य विभाग व प्रशासन से इस एंबुलेंस को यहां से जल्द हटाने की मांग की है.

Serikothi Salasar route
पिछले 3 महीनों से सड़क किनारे खड़ी एंबुलेंस.
author img

By

Published : Jun 8, 2020, 1:53 PM IST

सुंदरनगर/मंडी: सीएम जयराम ठाकुर के गृह जिला मंडी की सुंदरनगर विधानसभा के अति दुर्गम क्षेत्र सेरीकोठी-सलापड़ संपर्क मार्ग पर ग्राम पंचायत जरल में सड़क किनारे पिछले 3 से महीनों से एक 108 एंबुलेंस बिना किसी सुध के लावारिस हालात में खड़ी है, जिसे लेकर स्थानीय ग्रामीणों ने स्वास्थ्य विभाग व प्रशासन से इस एंबुलेंस को यहां से जल्द हटाने की मांग की है.

वीडियो रिपोर्ट

लोगों का कहना है कि पिछले 3 महीनों से सड़क किनारे खड़ी एंबुलेंस से विभाग की लापरवाही व सरकार की अनदेखी साफ-साफ उजागर कर रही है. लोगों ने कहा कि स्वास्थ्य आपात पड़ने पर मरीज के लिए किसी वरदान से कम साबित न होने वाली एंबुलेंस 3 महीनों से लावारिस हालात में दुर्गम क्षेत्र में सड़क किनारे खड़ी है, लेकिन इसे तकनीकी खराबी के कारण यहां खड़ा किया गया है या फिर किसी कारण से यह किसी को नहीं मालूम है.

वहीं, सड़क किनारे खड़ी 108 एंबुलेंस को लेकर क्षेत्र में चर्चाओं का बाजार गर्म है. लोगों का कहना है कि यदि एंबुलेंस में कोई तकनीकी खराबी आई है तो इसे ठीक करवाया जाए नहीं तो एंबुलेंस को यहां से हटाया जाये. लोगों का कहना है कि यह 108 सेवा प्रदेश सरकार की संपत्ति है, जो लोगों की सेवा में समर्पित की गई है. इस प्रकार लाखों रुपये के कीमती वाहन को बिना किसी सूचना के कई महीनों से सड़क किनारे खड़ा करना उचित नहीं है. क्षेत्रवासियों ने स्वास्थ्य विभाग व सरकार से इस मामले पर संज्ञान लेते हुए इस 108 एंबुलेंस को सड़क किनारे से हटाने की मांग की है.

क्या कहना है जिला एंबुलेंस सेवा प्रबंधक का
108 एंबुलेंस सेवा के जिला प्रबंधक राहुल से दूरभाष के माध्यम से बात की गई. उन्होंने कहा कि यह गाड़ी डैमेज हो चुकी है. लॉकडाउन की वजह से इसे क्षेत्र से हटाया नहीं जा रहा है, लेकिन गाड़ी को जल्द हटा कर सरकार के पास हैंडओवर कर दिया जाएगा.

सुंदरनगर/मंडी: सीएम जयराम ठाकुर के गृह जिला मंडी की सुंदरनगर विधानसभा के अति दुर्गम क्षेत्र सेरीकोठी-सलापड़ संपर्क मार्ग पर ग्राम पंचायत जरल में सड़क किनारे पिछले 3 से महीनों से एक 108 एंबुलेंस बिना किसी सुध के लावारिस हालात में खड़ी है, जिसे लेकर स्थानीय ग्रामीणों ने स्वास्थ्य विभाग व प्रशासन से इस एंबुलेंस को यहां से जल्द हटाने की मांग की है.

वीडियो रिपोर्ट

लोगों का कहना है कि पिछले 3 महीनों से सड़क किनारे खड़ी एंबुलेंस से विभाग की लापरवाही व सरकार की अनदेखी साफ-साफ उजागर कर रही है. लोगों ने कहा कि स्वास्थ्य आपात पड़ने पर मरीज के लिए किसी वरदान से कम साबित न होने वाली एंबुलेंस 3 महीनों से लावारिस हालात में दुर्गम क्षेत्र में सड़क किनारे खड़ी है, लेकिन इसे तकनीकी खराबी के कारण यहां खड़ा किया गया है या फिर किसी कारण से यह किसी को नहीं मालूम है.

वहीं, सड़क किनारे खड़ी 108 एंबुलेंस को लेकर क्षेत्र में चर्चाओं का बाजार गर्म है. लोगों का कहना है कि यदि एंबुलेंस में कोई तकनीकी खराबी आई है तो इसे ठीक करवाया जाए नहीं तो एंबुलेंस को यहां से हटाया जाये. लोगों का कहना है कि यह 108 सेवा प्रदेश सरकार की संपत्ति है, जो लोगों की सेवा में समर्पित की गई है. इस प्रकार लाखों रुपये के कीमती वाहन को बिना किसी सूचना के कई महीनों से सड़क किनारे खड़ा करना उचित नहीं है. क्षेत्रवासियों ने स्वास्थ्य विभाग व सरकार से इस मामले पर संज्ञान लेते हुए इस 108 एंबुलेंस को सड़क किनारे से हटाने की मांग की है.

क्या कहना है जिला एंबुलेंस सेवा प्रबंधक का
108 एंबुलेंस सेवा के जिला प्रबंधक राहुल से दूरभाष के माध्यम से बात की गई. उन्होंने कहा कि यह गाड़ी डैमेज हो चुकी है. लॉकडाउन की वजह से इसे क्षेत्र से हटाया नहीं जा रहा है, लेकिन गाड़ी को जल्द हटा कर सरकार के पास हैंडओवर कर दिया जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.