ETV Bharat / state

स्वास्थ्य विभाग में हुए कथित घोटाले को लेकर कौल सिंह ने सरकार को घेरा, CM से मांगा इस्तीफा

पूर्व स्वास्थ्य मंत्री कौल सिंह ठाकुर ने स्वास्थ्य विभाग में हुए कथित घोटाले को लेकर सरकार पर हमला बोला है. कौल सिंह ठाकुर ने कहा कि सीएम जयराम ठाकुर को नैतिकता के आधार पर इस्तीफा दे देना चाहिए.

former health minister kaul singh thakur on health scam
पूर्व मंत्री कौल सिंह ठाकुर ने जयराम सरकार को घेरा
author img

By

Published : Jun 7, 2020, 5:15 PM IST

Updated : Jun 7, 2020, 6:28 PM IST

मंडी: स्वास्थ्य विभाग में हुए कथित घोटाले को लेकर सूबे के पूर्व स्वास्थ्य मंत्री कौल सिंह ठाकुर ने जयराम सरकार पर जुबानी हमला बोला है. कांग्रेस नेता कौल सिंह ठाकुर का कहना है कि स्वास्थ्य विभाग में हुए कथित घोटाले को लेकर सीएम जयराम ठाकुर जिम्मेदार हैं, क्योंकि यह विभाग सीएम के पास है.

कौल सिंह ठाकुर ने कहा कि सीएम जयराम ठाकुर को नैतिकता के आधार पर इस्तीफा दे देना चाहिए. कौल सिंह ठाकुर ने अपने आवास पर आयोजित पत्रकार वार्ता में सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि स्वास्थ्य विभाग मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के पास है. सीएम को विभाग की हर गतिविधियों की जानकारी होती है. उन्होंने कहा अधिकारी दबी जुबान में उन्हें बता रहे हैं कि यह सब ऊपर देना पड़ता है.

कांग्रेस नेता ने कहा कि इस घोटाले के लिए सीधे तौर पर सीएम दोषी हैं, ऐसे में नैतिकता के आधार पर उन्हें इस्तीफा दे देना चाहिए.

वीडियो रिपोर्ट

विजिलेंस जांच से संतुष्ट नहीं

कौल सिंह ठाकुर ने कहा कि वह मामले में विजिलेंस जांच से संतुष्ट नहीं हैं, क्योंकि विजिलेंस पर सीधे तौर पर सीएम का दबाव रहता है. ऐसे में इस घोटाले की वहां से सही जांच हो ही नहीं सकती. उन्होंने पूरे मामले की जांच कोर्ट की निगरानी में सीबीआई से कराने जाने की मांग की है. कौल सिंह ठाकुर ने यह भी कहा कि लॉकडाउन के बाद कांग्रेस पार्टी घर-घर तक सरकार के इस भ्रष्टाचार को पहुंचाएगी.

सीएम पर कौल सिंह का निशाना

कौल सिंह ठाकुर ने निशाना साधते हुए कहा कि सीएम जयराम ठाकुर ने खुद पोर्टेबल वेंटिलेटर को डमी बता दिया, जबकि उसकी खरीद की नोटिफिकेशन उन्हीं के स्वास्थ्य निदेशक ने जारी की थी. आईजीएमसी सहित अन्य प्रमुख संस्थानों में इनका इस्तेमाल भी किया जा रहा. उन्होंने पूछा कि अगर यह डमी है तो फिर इन्हें क्यों खरीदा गया और इनका इस्तेमाल क्यों हो रहा है.

कांग्रेस नेता ने आरोप लगाते हुए कहा कि सीएम को खुद नहीं पता कि वह क्या बोल रहे हैं. ऐसा लगता है जैसे सीएम को अफसरशाही ने पूरी तरह से जकड़ लिया है. इस मौके पर पूर्व मंत्री एवं मंडी जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष प्रकाश चौधरी और पूर्व सीपीएस सोहन लाल ठाकुर भी मौजूद रहे.

ये भी पढ़ें मौसम की वजह से खिले बागवानों के चेहरे, सेब के लिए वरदान साबित होगा मौसम

मंडी: स्वास्थ्य विभाग में हुए कथित घोटाले को लेकर सूबे के पूर्व स्वास्थ्य मंत्री कौल सिंह ठाकुर ने जयराम सरकार पर जुबानी हमला बोला है. कांग्रेस नेता कौल सिंह ठाकुर का कहना है कि स्वास्थ्य विभाग में हुए कथित घोटाले को लेकर सीएम जयराम ठाकुर जिम्मेदार हैं, क्योंकि यह विभाग सीएम के पास है.

कौल सिंह ठाकुर ने कहा कि सीएम जयराम ठाकुर को नैतिकता के आधार पर इस्तीफा दे देना चाहिए. कौल सिंह ठाकुर ने अपने आवास पर आयोजित पत्रकार वार्ता में सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि स्वास्थ्य विभाग मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के पास है. सीएम को विभाग की हर गतिविधियों की जानकारी होती है. उन्होंने कहा अधिकारी दबी जुबान में उन्हें बता रहे हैं कि यह सब ऊपर देना पड़ता है.

कांग्रेस नेता ने कहा कि इस घोटाले के लिए सीधे तौर पर सीएम दोषी हैं, ऐसे में नैतिकता के आधार पर उन्हें इस्तीफा दे देना चाहिए.

वीडियो रिपोर्ट

विजिलेंस जांच से संतुष्ट नहीं

कौल सिंह ठाकुर ने कहा कि वह मामले में विजिलेंस जांच से संतुष्ट नहीं हैं, क्योंकि विजिलेंस पर सीधे तौर पर सीएम का दबाव रहता है. ऐसे में इस घोटाले की वहां से सही जांच हो ही नहीं सकती. उन्होंने पूरे मामले की जांच कोर्ट की निगरानी में सीबीआई से कराने जाने की मांग की है. कौल सिंह ठाकुर ने यह भी कहा कि लॉकडाउन के बाद कांग्रेस पार्टी घर-घर तक सरकार के इस भ्रष्टाचार को पहुंचाएगी.

सीएम पर कौल सिंह का निशाना

कौल सिंह ठाकुर ने निशाना साधते हुए कहा कि सीएम जयराम ठाकुर ने खुद पोर्टेबल वेंटिलेटर को डमी बता दिया, जबकि उसकी खरीद की नोटिफिकेशन उन्हीं के स्वास्थ्य निदेशक ने जारी की थी. आईजीएमसी सहित अन्य प्रमुख संस्थानों में इनका इस्तेमाल भी किया जा रहा. उन्होंने पूछा कि अगर यह डमी है तो फिर इन्हें क्यों खरीदा गया और इनका इस्तेमाल क्यों हो रहा है.

कांग्रेस नेता ने आरोप लगाते हुए कहा कि सीएम को खुद नहीं पता कि वह क्या बोल रहे हैं. ऐसा लगता है जैसे सीएम को अफसरशाही ने पूरी तरह से जकड़ लिया है. इस मौके पर पूर्व मंत्री एवं मंडी जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष प्रकाश चौधरी और पूर्व सीपीएस सोहन लाल ठाकुर भी मौजूद रहे.

ये भी पढ़ें मौसम की वजह से खिले बागवानों के चेहरे, सेब के लिए वरदान साबित होगा मौसम

Last Updated : Jun 7, 2020, 6:28 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.