ETV Bharat / state

सचिन पायलट के पक्ष में उतरे पूर्व प्रदेश कांग्रेस सचिव, बोले: नेताओं के बीच तालमेल बिठाने की जरुरत - congress party

पूर्व प्रदेश कांग्रेस सचिव नरेन्द्र ठाकुर राजस्थान में चल रहे सियासी घमासन के बीच सचिन पायलट व ज्योतिरादित्य सिंधिया का पक्ष लिया है. उन्होंने कहा कि पार्टी आलाकमान को युवा और वरिष्ठ नेताओं के बीच तालमेल बिठाने की जरुरत है.

Former Congress state Secretary came in favor of Sachin Pilot
फोटो
author img

By

Published : Jul 18, 2020, 7:27 PM IST

धर्मपुर/मंडी: राजस्थान में चल रहे सियासी घमासन के बीच पूर्व प्रदेश कांग्रेस सचिव नरेन्द्र ठाकुर भी सचिन पायलट व ज्योतिरादित्य सिंधिया के पक्ष में उतर आए हैं. नरेन्द्र ठाकुर ने कहा कि पार्टी नेतृत्व को इन घटनाओं को हल्के में नहीं लेना चाहिए, बल्कि इस पर गंभीरता से विचार किया जाना चाहिए.

नरेन्द्र ठाकुर ने कहा कि पार्टी आलाकमान को ऐसी स्थितियों पर अंकुश लगाना चाहिए. उन्होंने कहा कि युवा पीढ़ी और वरिष्ठ नेताओं के बीच अच्छा समन्वय बनाने के लिए पार्टी को भरपूर कोशिश करनी चाहिए. नरेन्द्र ठाकुर ने कहा कि भाजपा द्वारा गोवा, हरियाणा, मध्य प्रदेश और अन्य राज्यों की तरह अब राजस्थान में भी लोकतंत्र की हत्या करने का जो षड्यंत्र रचा जा रहा है वह घोर निंदनीय है.

वीडियो रिपोर्ट.

नरेन्द्र ठाकुर ने कहा कि भाजपा अपने को सत्ता में बनाए रखने के लिए यह सब कर रही है. उन्होंने कहा कि भविष्य में युवा पीढ़ी को पार्टी की मुख्यधारा से अलग-थलग किया जाना किसी भी दल की सेहत और उसके भविष्य के लिए हरगिज ठीक नहीं है. अपनी की पार्टी के कुछ नेताओं पर सवाल खड़ा करते हुए उन्होंने कहा कि महत्वकांक्षी होना कौन सा गुनाह है?

नरेन्द्र ठाकुर ने कहा कि आज पार्टी में एक ओर जहां धरातल पर कार्य करने वाले कार्यकर्ताओं को सम्मान दिए जाने और वरिष्ठ नेताओं का उनके साथ बेहतर तालमेल बैठाने की जरूरत है.

ये भी पढ़ें: सोमवार से कांगड़ा में शुरू होगा जागरुकता अभियान, कोरोना के खिलाफ लोगों को किया जाएगा सतर्क

धर्मपुर/मंडी: राजस्थान में चल रहे सियासी घमासन के बीच पूर्व प्रदेश कांग्रेस सचिव नरेन्द्र ठाकुर भी सचिन पायलट व ज्योतिरादित्य सिंधिया के पक्ष में उतर आए हैं. नरेन्द्र ठाकुर ने कहा कि पार्टी नेतृत्व को इन घटनाओं को हल्के में नहीं लेना चाहिए, बल्कि इस पर गंभीरता से विचार किया जाना चाहिए.

नरेन्द्र ठाकुर ने कहा कि पार्टी आलाकमान को ऐसी स्थितियों पर अंकुश लगाना चाहिए. उन्होंने कहा कि युवा पीढ़ी और वरिष्ठ नेताओं के बीच अच्छा समन्वय बनाने के लिए पार्टी को भरपूर कोशिश करनी चाहिए. नरेन्द्र ठाकुर ने कहा कि भाजपा द्वारा गोवा, हरियाणा, मध्य प्रदेश और अन्य राज्यों की तरह अब राजस्थान में भी लोकतंत्र की हत्या करने का जो षड्यंत्र रचा जा रहा है वह घोर निंदनीय है.

वीडियो रिपोर्ट.

नरेन्द्र ठाकुर ने कहा कि भाजपा अपने को सत्ता में बनाए रखने के लिए यह सब कर रही है. उन्होंने कहा कि भविष्य में युवा पीढ़ी को पार्टी की मुख्यधारा से अलग-थलग किया जाना किसी भी दल की सेहत और उसके भविष्य के लिए हरगिज ठीक नहीं है. अपनी की पार्टी के कुछ नेताओं पर सवाल खड़ा करते हुए उन्होंने कहा कि महत्वकांक्षी होना कौन सा गुनाह है?

नरेन्द्र ठाकुर ने कहा कि आज पार्टी में एक ओर जहां धरातल पर कार्य करने वाले कार्यकर्ताओं को सम्मान दिए जाने और वरिष्ठ नेताओं का उनके साथ बेहतर तालमेल बैठाने की जरूरत है.

ये भी पढ़ें: सोमवार से कांगड़ा में शुरू होगा जागरुकता अभियान, कोरोना के खिलाफ लोगों को किया जाएगा सतर्क

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.