मंडी: उपमंडल स्वारघाट की ग्राम पंचायत बैहल के पूर्व बीडीसी सदस्य एवं समाजसेवी मान सिंह धीमान ने अपनी बेटी पूजा धीमान के नाम पर कोरोना महामारी से निपटने के लिए सीएम रिलीफ फंड में 51 हजार की राशि दी.
मान सिंह धीमान ने बुधवार को 51 हजार की राशि का चेक एसडीएम स्वारघाट सुभाष गौतम के माध्यम से मुख्यमंत्री राहत कोष को भेजा. इसके साथ ही मान सिंह धीमान सरकार के साथ कोरोना वायरस की जंग में शामिल भी हुए.
धीमान ने कहा कि उन्होंने अपनी बेटी के नाम पर 51 हजार की राशि मुख्यमंत्री राहत कोष में दान कर अपने कर्तव्य का निर्वहन किया. इस कठिन समय में अपनी सरकार की मदद करना सभी नागरिकों का कर्तव्य है. उन्होंने देश व प्रदेश के सभी नागरिकों से आग्रह किया कि कोरोना के खिलाफ लड़ाई में सरकार की यथासंभव मदद करें.
ये भी पढ़ें: हिमाचल में सामने आया कोरोना का एक और मामला, 28 हुई संख्या