सुंदरनगर: कोरोना महामारी के बढ़ते संक्रमण के बीच खाद्य वस्तुओं की किसी भी प्रकार की कालाबाजारी न हो और तय मानकों के आधार पर खाद्य पदार्थों की रेट लिस्ट अपनी दुकानों के बाहर लगाने के आदेशों को सुनिश्चित करने के लिए खाद्य आपूर्ति विभाग ने सुंदरनगर सब्जी विक्रेताओं पर शिकंजा कसा है.
ताजा मामले में खाद्य निरीक्षक रामस्वरूप शर्मा ने सुंदरनगर में जड़ोल क्षेत्र में औचक निरीक्षण करते हुए सब्जियों की दुकानों में दबिश दी गई और सब्जियों के अधिक दाम वसूलने व रेट लिस्ट ना लगाने पर 101 किलो सब्जी जब्त की है जिससे कारोबारियों में हड़कंप मच गया.
रेट लिस्ट न होने और सब्जियों के अधिक दाम वसूलने पर कार्रवाई
खाद्य निरीक्षक रामस्वरूप शर्मा ने बताया कि सुंदरनगर उपमंडल के जड़ोल में कोरोना महामारी के महासंकट के मध्य किसी भी उपभोक्ताओं से तय मानकों से ज्यादा महंगे दाम वसूलने वालों की जांच करने व खाद्य पदार्थों की रेट लिस्ट दुकानों के बाहर लगी होने की जांच करने के लिए उन्होंने जड़ोल बाजार में स्थित सब्जियों की दुकान का औचक निरीक्षण किया. वहीं, तीन सब्जी विक्रेताओं द्वारा रेट लिस्ट न लगाने व सब्जियों के अधिक दाम वसूलने की अनियमितता पाए जाने पर 101 किलोग्राम सब्जियां जब्त की गई हैं.
रेट लिस्ट लगाने की अपील
खाद्य निरीक्षक रामस्वरूप शर्मा ने उपमंडल के सभी व्यापारियों से अपनी अपनी दुकानों में प्रशासन द्वारा जारी रेट लिस्ट लगाने और महामारी के महासंकट में लोगों से खाद्य वस्तुओं के तय मूल्यों के आधार पर सामान बेचने की अपील की है.
तय दामों पर ही सब्जियां बेचें
वहीं, आदेशों की अवेहलना करने वाले व्यापारियों की विरुद्ध विभाग का निरीक्षण जारी रहेगा. उन्होंने कारोबारियों से आग्रह किया है की वह तय दामों पर ही सब्जियां बेचें, ताकि आम जनता को किसी प्रकार की परेशानी का सामना ना करना पड़े.
ये भी पढ़ें- शिलाई: जाखल गांव की गलियों में दौड़ने लगा करंट, घरों में लगी आग...कई पशुओं की मौत