ETV Bharat / state

करसोग में फ्लाई ओवर का काम जल्द होगा शुरू, प्रशासन ने लोगों से किया ये आग्रह

author img

By

Published : Jul 8, 2020, 1:14 PM IST

करसोग में निर्माणाधीन बस स्टैंड के लिए फ्लाई ओवर का काम जल्द ही शुरू होने जा रहा है. इस कारण पुलिस थाना और पीडब्ल्यूडी कार्यालय की ओर जाने वाली सड़क सोमवार से 15 दिन तक वाहनों की आवाजाही के लिए बंद हो जाएगी.

Karsog Bus Stand
फोटो.

करसोग/मंडी: करसोग में निर्माणाधीन बस स्टैंड के लिए फ्लाई ओवर का काम जल्द ही शुरू होने जा रहा है. इस कारण पुलिस थाना और पीडब्ल्यूडी कार्यालय की ओर जाने वाली सड़क सोमवार से 15 दिन तक वाहनों की आवाजाही के लिए बंद हो जाएगी.

इसे देखते हुए प्रशासन ने स्थानीय लोगों से प्राइवेट समेत सरकारी वाहनों को सोमवार से पहले निकालने का आग्रह किया है, ताकि सड़क बंद होने से लोगों को किसी भी तरह की परेशानियों का सामना न करना पड़े.

वीडियो.

वहीं, फ्लाई ओवर का काम शुरू होने से पहले स्थानीय विधायक हीरालाल ने एसडीएम समेत पीडब्ल्यूडी विभाग के अधिकारियों के साथ निर्माणाधीन बस स्टैंड का निरीक्षण किया. इस दौरान विधायक ने बस स्टैंड के काम को लेकर अधिकारियों से जानकारी भी ली. साथ ही विधायक ने फ्लाई ओवर बनाए जाने के बारे में भी दिशा निर्देश जारी किए गए.

बता दें कि बस डिपो बनने के बाद करसोग में 3 करोड़ की लागत से एक आधुनिक बस स्टैंड तैयार किया जा रहा है. चार मंजिला इस बस स्टैंड में स्टॉफ सहित यात्रियों को सभी तरह की आधुनिक सुविधाएं प्राप्त होगी, जिसमें ग्राउंड फ्लोर पर ड्राइवर और कंडक्टरों के लिए रेस्ट रूम होंगे.

पहले फ्लोर में शोपिंग कांप्लेक्स बनाया जाएगा. दूसरी मंजिल में बुकिंग काउंटर रहेगा. इसी तरह से तीसरी मंजिल में यात्रियों के लिए वेटिंग रूम बनाये जाने की योजना है. वहीं, चौथी मंजिल में स्टाफ और यात्रियों के लिए कैंटीन की सुविधा रहेगी.

विधायक हीरालाल ने कहा कि अधिकारियों के साथ बस स्टैंड का निरीक्षण किया गया. उन्होंने कहा कि बस स्टैंड के लिए फ्लाई ओवर बनाया जाना है. इस कारण पुलिस थाना और पीडब्ल्यूडी कार्यालय तक जाने वाली सड़क सोमवार से 15 दिनों के लिए बंद रहेगी.

ये भी पढ़ें: हिंसा पीड़ित महिलाओं के लिए मददगार बना वन स्टॉप सेंटर, 24 महिलाओं को दिया गया सहारा

ये भी पढ़ें:धर्मपुर के युवाओं ने बंजर भूमि पर बना डाला खेल मैदान, भावी पीढ़ी को भी दिया ये संदेश

करसोग/मंडी: करसोग में निर्माणाधीन बस स्टैंड के लिए फ्लाई ओवर का काम जल्द ही शुरू होने जा रहा है. इस कारण पुलिस थाना और पीडब्ल्यूडी कार्यालय की ओर जाने वाली सड़क सोमवार से 15 दिन तक वाहनों की आवाजाही के लिए बंद हो जाएगी.

इसे देखते हुए प्रशासन ने स्थानीय लोगों से प्राइवेट समेत सरकारी वाहनों को सोमवार से पहले निकालने का आग्रह किया है, ताकि सड़क बंद होने से लोगों को किसी भी तरह की परेशानियों का सामना न करना पड़े.

वीडियो.

वहीं, फ्लाई ओवर का काम शुरू होने से पहले स्थानीय विधायक हीरालाल ने एसडीएम समेत पीडब्ल्यूडी विभाग के अधिकारियों के साथ निर्माणाधीन बस स्टैंड का निरीक्षण किया. इस दौरान विधायक ने बस स्टैंड के काम को लेकर अधिकारियों से जानकारी भी ली. साथ ही विधायक ने फ्लाई ओवर बनाए जाने के बारे में भी दिशा निर्देश जारी किए गए.

बता दें कि बस डिपो बनने के बाद करसोग में 3 करोड़ की लागत से एक आधुनिक बस स्टैंड तैयार किया जा रहा है. चार मंजिला इस बस स्टैंड में स्टॉफ सहित यात्रियों को सभी तरह की आधुनिक सुविधाएं प्राप्त होगी, जिसमें ग्राउंड फ्लोर पर ड्राइवर और कंडक्टरों के लिए रेस्ट रूम होंगे.

पहले फ्लोर में शोपिंग कांप्लेक्स बनाया जाएगा. दूसरी मंजिल में बुकिंग काउंटर रहेगा. इसी तरह से तीसरी मंजिल में यात्रियों के लिए वेटिंग रूम बनाये जाने की योजना है. वहीं, चौथी मंजिल में स्टाफ और यात्रियों के लिए कैंटीन की सुविधा रहेगी.

विधायक हीरालाल ने कहा कि अधिकारियों के साथ बस स्टैंड का निरीक्षण किया गया. उन्होंने कहा कि बस स्टैंड के लिए फ्लाई ओवर बनाया जाना है. इस कारण पुलिस थाना और पीडब्ल्यूडी कार्यालय तक जाने वाली सड़क सोमवार से 15 दिनों के लिए बंद रहेगी.

ये भी पढ़ें: हिंसा पीड़ित महिलाओं के लिए मददगार बना वन स्टॉप सेंटर, 24 महिलाओं को दिया गया सहारा

ये भी पढ़ें:धर्मपुर के युवाओं ने बंजर भूमि पर बना डाला खेल मैदान, भावी पीढ़ी को भी दिया ये संदेश

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.