मंडी: पूरे हिमाचल प्रदेश सहित जिला मंडी में पिछले 2 दिन से मूसलाधार बारिश हो रही है. लगातार हो रही भारी बारिश के कारण मंडी जिले में सभी नदी-नाले उफान पर हैं. बताया जा रहा है कि बारिश के कारण पंडोह डैम में पानी खतरे के निशान के पास पहुंच गया है और आसपास के इलाकों में भी पानी भरने लगा है. पंडोह डैम से लगातार पानी छोड़ा जा रहा है. जिस कारण मंडी जिला में बहने वाली ब्यास नदी में भी रौद्र रूप धारण कर लिया है.
जलमग्न हुआ पंचवक्त्र महादेव मंदिर: मंडी शहर में ब्यास नदी के तट पर बना पंचवक्त्र महादेव मंदिर भी जलमग्न हो गया है. मंडी जिले पर बारिश का कहर कुछ इस तरह टूटा है कि हर ओर पानी ही पानी नजर आ रहा है. वहीं, ब्यास नदी के लगातार बढ़ते जलस्तर के कारण ब्यास नदी के किनारे फॉरेस्ट कॉलोनी खलियार में बने रिहायशी इलाके में फ्लड पहुंचने का बड़ा खतरा मंडराने लगा है.
मंडी में बारिश का तांडव: जानकारी के अनुसार मंडी में चंडीगढ़ मनाली नेशनल हाईवे 6 मील और अन्य स्थानों पर भारी लैंडस्लाइड के कारण बंद हो गया है. वहीं, वैकल्पिक मार्ग भी पूरी तरह से बंद हैं और लोग बीच रास्ते में फंस कर रह गए हैं. पंडोह का आधा बाजार जलमग्न हो गया है. लोगों के घरों में पानी घुस गया है और भयंकर तबाही मचा रहा है. बताया जा रहा है कि पंडोह बाजार में 6 लोग बाढ़ आने के कारण अपने घर में ही फंस गए थे, जिन्हें स्थानीय पुलिस और एसडीआरएफ की टीम ने रेस्क्यू करके सुरक्षित बाहर निकाला है. बताया जा रहा है कि पंडोह डैम से डेढ़ लाख क्यूसेक पानी छोड़ा जा रहा है. ब्यास नदी अपने खतरे के निशान से ऊपर बह रही है. अधिकतर सड़कें बंद हैं और प्रशासन ने लोगों से अपने घरों से बाहर न निकलने की अपील की है.
ये भी पढ़ें: Shimla landslide: लैंडस्लाइड के बाद मलबे में दफन हुआ पूरा परिवार, पति-पत्नी और बच्चे की मौत, दो घायल
अगले 24 घंटे मंडी जिले के लिए भारी! मंडी के डीसी अरिंदम चौधरी ने भारी बारिश के कारण मंडी के लोगों से सावधानी बरतने की अपील की है. उन्होंने बताया कि मौसम विभाग शिमला ने अगले 24 घटों में मंडी जिले के कुछ स्थानों पर भारी बारिश की चेतावनी जारी की है. उन्होंने सभी नागरिकों व पर्यटकों से नदी-नालों के किनारों पर न जाने और लैंडस्लाइड संभावित इलाकों न जाने का आग्रह किया है. डीसी मंडी ने लोगों से अपील की है कि खराब मौसम में जरुरी न होने पर सफर पर न निकलें, सेफ जगहों पर रहें और किसी भी तरह का जोखिम न उठाएं.
प्रशासन ने मुहैया करवाया टोल फ्री नंबर: इस दौरन डीसी मंडी अरिंदम चौधरी ने जिले के सभी पंचायत प्रधानों, गैर सरकारी संगठनों, ट्रैकर्स एवं नागरिकों से भी अनुरोध किया है कि वे इस बारे लोगों को जानकारी दें, ताकि किसी भी तरह की अनहोनी से बचा जा सके. डीसी मंडी ने जिला वासियों से आग्रह किया कि किसी भी प्रकार की आपात स्थिति में तत्काल जिला आपदा प्रबंधन केंद्र के टोल फ्री 1077 नंबर या दूरभाष नंबर 01905-226201, 202, 203, 204 पर सूचित करें. आपदा प्रबन्धन केन्द्र चौबीसों घंटे पूरी मुस्तैदी से तैनात है.