ETV Bharat / state

मंडी में चिट्टे के साथ 5 युवक गिरफ्तार, पुलिस कर रही पूछताछ - मंडी में चिट्टे की भारी खेप के साथ 5 गिरफ्तार

Mandi Crime News: मंडी पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है. पुलिस ने चिट्टे की बड़ी खेप के साथ 5 युवकों को गिरफ्तार किया है. फिलहाल सभी आरोपियों से पूछताछ की जा रही है. आखिर इतनी बड़ी खेत कहां से लाई गई थी और कहां पहुंचाई जानी थी. पढ़ें पूरी खबर..

FIVE YOUTH ARRESTED WITH CHITTA IN MAND
मंडी में चिट्टे की भारी खेप के साथ 5 गिरफ्तार
author img

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Dec 20, 2023, 10:14 PM IST

मंडी: हिमाचल प्रदेश के मंडी जिले में नशे के खिलाफ पुलिस का अभियान लगातार जारी है. बुधवार को सदर थाना की टीम ने चिट्टे की बड़ी खेप के साथ 5 युवकों को गिरफ्तार किया है. वहीं, इस मामले में पुलिस ने किंगपिन की पांच गाड़ियों को भी जब्त कर लिया है. एसपी मंडी ने आरोपियों की वित्तीय जांच के भी आदेश दे दिए हैं. इन युवकों से मंडी पुलिस ने 268 ग्राम चिट्टा पकड़ा है. फिलहाल आगे की कार्रवाई की जा रही है.

मिली जानकारी के अनुसार सदर थाना के टीम ने बुधवार दोपहर बाद अग्निशमन विभाग के कार्यालय के पास गुप्त सूचना के आधार पर नाका लगाया था. इस दौरान सामने से आ रही एक कार को पुलिस टीम ने तलाशी के लिए रोका तो कार में रखे एक बैग में 268 ग्राम चिट्टा बरामद किया. चिट्टा के साथ पकड़े गए आरोपियों की पहचान राज कुमार, छविंद्र कुमार, प्रदीप सेन, जीत सिंह और मोहमद इरफान के रूप में हुई. इस पूरे मामले का मुख्य सरगना चालक राजकुमार बताया जा रहा है. पुलिस ने सख्त कार्रवाई करते हुए इनके पांच गाड़ियों को भी जब्त की हैं. अब काली कमाई के जरिये बनाई संपत्ति पर भी पुलिस का शिकंजा कसेगा. इसके लिए वित्तीय जांच की जाएगी. पांचों आरोपियों के खिलाफ सदर पुलिस थाना में केस दर्ज किया गया है. पुलिस को आशंका है कि यह चिट्टे तस्करी में गैंग के रूप में काम कर रहे थे.

पुलिस अधीक्षक मंडी सौम्या सांबशिवन ने बताया कि पुलिस काफी समय से इन तस्करों के पीछे थी. इनके कब्जे से व्यावसायिक मात्रा में चिट्टा बरामद किया गया है. उन्होंने बताया कि छोटी उम्र के युवा चिट्टे की चपेट में आ रहे हैं और इस नशे के चलते उनकी मौत भी हो रही है. ऐसे में मंडी पुलिस चिट्टे के खिलाफ अभियान चलाते हुए कार्रवाई कर रही है. फिलहाल सभी आरोपी पुलिस गिरफ्त में है और आरोपियों से पूछताछ की जा रही है की आखिर इतनी बड़ी खेत कहां से लाई गई थी और कहां पहुंचाई जानी थी?

ये भी पढ़ें : रामपुर में चिट्टे के साथ एक व्यक्ति गिरफ्तार, पुलिस कर रही पूछताछ

मंडी: हिमाचल प्रदेश के मंडी जिले में नशे के खिलाफ पुलिस का अभियान लगातार जारी है. बुधवार को सदर थाना की टीम ने चिट्टे की बड़ी खेप के साथ 5 युवकों को गिरफ्तार किया है. वहीं, इस मामले में पुलिस ने किंगपिन की पांच गाड़ियों को भी जब्त कर लिया है. एसपी मंडी ने आरोपियों की वित्तीय जांच के भी आदेश दे दिए हैं. इन युवकों से मंडी पुलिस ने 268 ग्राम चिट्टा पकड़ा है. फिलहाल आगे की कार्रवाई की जा रही है.

मिली जानकारी के अनुसार सदर थाना के टीम ने बुधवार दोपहर बाद अग्निशमन विभाग के कार्यालय के पास गुप्त सूचना के आधार पर नाका लगाया था. इस दौरान सामने से आ रही एक कार को पुलिस टीम ने तलाशी के लिए रोका तो कार में रखे एक बैग में 268 ग्राम चिट्टा बरामद किया. चिट्टा के साथ पकड़े गए आरोपियों की पहचान राज कुमार, छविंद्र कुमार, प्रदीप सेन, जीत सिंह और मोहमद इरफान के रूप में हुई. इस पूरे मामले का मुख्य सरगना चालक राजकुमार बताया जा रहा है. पुलिस ने सख्त कार्रवाई करते हुए इनके पांच गाड़ियों को भी जब्त की हैं. अब काली कमाई के जरिये बनाई संपत्ति पर भी पुलिस का शिकंजा कसेगा. इसके लिए वित्तीय जांच की जाएगी. पांचों आरोपियों के खिलाफ सदर पुलिस थाना में केस दर्ज किया गया है. पुलिस को आशंका है कि यह चिट्टे तस्करी में गैंग के रूप में काम कर रहे थे.

पुलिस अधीक्षक मंडी सौम्या सांबशिवन ने बताया कि पुलिस काफी समय से इन तस्करों के पीछे थी. इनके कब्जे से व्यावसायिक मात्रा में चिट्टा बरामद किया गया है. उन्होंने बताया कि छोटी उम्र के युवा चिट्टे की चपेट में आ रहे हैं और इस नशे के चलते उनकी मौत भी हो रही है. ऐसे में मंडी पुलिस चिट्टे के खिलाफ अभियान चलाते हुए कार्रवाई कर रही है. फिलहाल सभी आरोपी पुलिस गिरफ्त में है और आरोपियों से पूछताछ की जा रही है की आखिर इतनी बड़ी खेत कहां से लाई गई थी और कहां पहुंचाई जानी थी?

ये भी पढ़ें : रामपुर में चिट्टे के साथ एक व्यक्ति गिरफ्तार, पुलिस कर रही पूछताछ

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.