ETV Bharat / state

Mandi Landslide: लैंडस्लाइड के बाद मशीन ऑपरेटर को आई चोटें, एसपी मंडी सौम्या सांबशिवन ने अपने हाथों से लगाया मलहम - Landslide in Mandi

मंडी जिले के 6 मील के पास सोमवार शाम को लैंडस्लाइड हुआ. जिसकी वजह से एक मशीन ऑपरेटर को हल्की चोटें आ गई. इस दौरान घटनास्थल पर पहुंची एसपी मंडी सौम्या सांबशिवन ने अपने हाथों से ऑपरेटर की चोट पर दवाई लगाई. (Mandi Landslide)

Landslide in Mandi.
SP मंडी ने मशीन ऑपरेटर को अपने हाथों से लगाई दवाई.
author img

By

Published : Jul 18, 2023, 2:08 PM IST

मंडी: सोमवार शाम को 6 मील के पास जेसीबी की मशीनें लैंडस्लाइड के मलबे को हटा रही थी. इस दौरान एक मशीन के ऊपर पहाड़ से पत्थर गिर गए. जिसकी वजह से मशीन ऑपरेटर घायल हो गया. इस हादसे की सूचना मिलते ही मंडी की एसपी सैम्या सांबशिवन मौके पर पहुंची और मानवता की मिसाल पेश कर घायल मशीन ऑपरेटर को दवाई लगाई. इसके बाद घायल मशीन ऑपरेटर को एंबुलेंस के जरिए अस्पताल पहुंचाया गया. मशीन ऑपरेटर को प्राथमिक उपचार के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई.

Landslide in Mandi.
मंडी में 6 मील के पास पहाड़ी से गिरे पत्थर.

6 मील के पास लैंडस्लाइड: आसपास के लोगों ने बताया कि सोमवार शाम को 6 मील के पास लैंडस्लाइड के मलबे को हटाने का काम किया जा रहा था. अचानक से पहाड़ से पत्थर गिरना शुरू हो गए. जिसके कारण एक मशीन इसकी चपेट में आ गई थी. मशीन ऑपरेटर और अन्य लोगों ने समय रहते मौके से भागकर अपनी जान बचाई थी, लेकिन मशीन ऑपरेटर की बाजू पर हल्की सी चोट आ गई थी. घटना की सूचना मिलने के बाद एसपी मंडी सौम्या सांबशिवन भी घटनास्थल पर पहुंची और मशीन ऑपरेटर का हाल जाना.

Landslide in Mandi.
SP मंडी ने मशीन ऑपरेटर को अपने हाथों से लगाई दवाई.

कौन है सौम्या सांबशिवन: मौजूदा समय में मंडी जिले की एसपी सौम्या सांबशिवन 2010 बैच की आईपीएस अधिकारी हैं. केरल में जन्मीं सौम्या के पिता भारतीय सेना में इंजीनियर थे. पढ़ाई पूरी करने के बाद उन्होंने एक मल्टीनेशनल बैंक में करीब 3 साल इन्वेस्टमेंट बैंकर के रूप में काम किया. इसके बाद उन्होंने यूपीएससी की तैयारी की और पहली बार में ही परीक्षा पास कर आईपीएस बनीं. मंडी से पहले सौम्या सांबशिवन शिमला और सिरमौर जिले की एसपी रह चुकी हैं.

ये भी पढें: Landslide In Mandi: 6 मील के पास फिर लैंडस्लाइड, दो दिन तक बंद रहेगा चंडीगढ़-मनाली नेशनल हाईवे

ये भी पढे़ं: हिमाचल प्रदेश: चंडीगढ़-मनाली नेशनल हाईवे पर मशीनरी पर गिरी बड़ी-बड़ी चट्टानें, ऑपरेटर ने कूदकर बचाई जान

मंडी: सोमवार शाम को 6 मील के पास जेसीबी की मशीनें लैंडस्लाइड के मलबे को हटा रही थी. इस दौरान एक मशीन के ऊपर पहाड़ से पत्थर गिर गए. जिसकी वजह से मशीन ऑपरेटर घायल हो गया. इस हादसे की सूचना मिलते ही मंडी की एसपी सैम्या सांबशिवन मौके पर पहुंची और मानवता की मिसाल पेश कर घायल मशीन ऑपरेटर को दवाई लगाई. इसके बाद घायल मशीन ऑपरेटर को एंबुलेंस के जरिए अस्पताल पहुंचाया गया. मशीन ऑपरेटर को प्राथमिक उपचार के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई.

Landslide in Mandi.
मंडी में 6 मील के पास पहाड़ी से गिरे पत्थर.

6 मील के पास लैंडस्लाइड: आसपास के लोगों ने बताया कि सोमवार शाम को 6 मील के पास लैंडस्लाइड के मलबे को हटाने का काम किया जा रहा था. अचानक से पहाड़ से पत्थर गिरना शुरू हो गए. जिसके कारण एक मशीन इसकी चपेट में आ गई थी. मशीन ऑपरेटर और अन्य लोगों ने समय रहते मौके से भागकर अपनी जान बचाई थी, लेकिन मशीन ऑपरेटर की बाजू पर हल्की सी चोट आ गई थी. घटना की सूचना मिलने के बाद एसपी मंडी सौम्या सांबशिवन भी घटनास्थल पर पहुंची और मशीन ऑपरेटर का हाल जाना.

Landslide in Mandi.
SP मंडी ने मशीन ऑपरेटर को अपने हाथों से लगाई दवाई.

कौन है सौम्या सांबशिवन: मौजूदा समय में मंडी जिले की एसपी सौम्या सांबशिवन 2010 बैच की आईपीएस अधिकारी हैं. केरल में जन्मीं सौम्या के पिता भारतीय सेना में इंजीनियर थे. पढ़ाई पूरी करने के बाद उन्होंने एक मल्टीनेशनल बैंक में करीब 3 साल इन्वेस्टमेंट बैंकर के रूप में काम किया. इसके बाद उन्होंने यूपीएससी की तैयारी की और पहली बार में ही परीक्षा पास कर आईपीएस बनीं. मंडी से पहले सौम्या सांबशिवन शिमला और सिरमौर जिले की एसपी रह चुकी हैं.

ये भी पढें: Landslide In Mandi: 6 मील के पास फिर लैंडस्लाइड, दो दिन तक बंद रहेगा चंडीगढ़-मनाली नेशनल हाईवे

ये भी पढे़ं: हिमाचल प्रदेश: चंडीगढ़-मनाली नेशनल हाईवे पर मशीनरी पर गिरी बड़ी-बड़ी चट्टानें, ऑपरेटर ने कूदकर बचाई जान

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.