मंडी: हिमाचल प्रदेश मिल्क फेडरेशन के मंडी जिला के चक्कर स्थित मिल्क प्लांट के स्टोर में शॉर्ट सर्किट से आग लगने का मामला सामने आया है. मंडी और सुंदरनगर से दमकल विभाग की टीम मौके पर पहुंची व आग पर काबू पाया. स्टोर में रखा करीब 400 लीटर डीजल व सामान जलकर राख हो गया. मिल्क फेडरेशन के अध्यक्ष निहाल चंद शर्मा मौके पर पहुंचे और हालात का जायजा लिया.
लाखों का हुआ नुकसान
बता दें कि इंडो जर्मन प्रोजेक्ट के तहत चक्कर में यह प्लांट बनाया गया था. मिल्क प्लांट चक्कर में सुबह नौ बजे के करीब यह आग लगी. वहां काम कर रहे कर्मचारियों में अफरा-तफरी मच गई. अभी कर्मचारी अपने काम पर पहुंचे ही थे, तभी अचानक धुआं उठता देखकर उन्होंने मिल्क प्लांट के मैनेजर को फोन किया और बचाव कार्य शुरू कर दिए. शुरुआत में मिल्क प्लांट में स्थापित आग बुझाने के यंत्राें व रेत आदि से आग को बुझाने का काम शुरू कर दिया. तभी फायर ब्रिगेड की गाड़ी भी पहुंच गई और आग पर काबू पा लिया गया.
शॉर्ट सर्किट की वजह से लगी आग
हिमाचल प्रदेश मिल्कफेड फैडरेशन के चेयरमैन निहाल चंद शर्मा ने कहा कि शॉर्ट सर्किट की वजह से आग लगी है, जिस पर तुरंत ही काबू पा लिया गया. उन्होंने कहा कि प्रारंभिक अनुमान के अनुसार करीब दो लाख रुपये का नुकसान हुआ है. निहाल चंद शर्मा कहा कि अब स्थिति नियंत्रण में है और मिल्क प्लांट में कार्य करना शुरू कर दिया है.
पढ़ें: वाहन चालकों के पास फंसे ट्रैफिक पुलिस के लाखों रुपये, करीब 10 हजार चालान का नहीं हुआ भुगतान
पढ़ें: हिमाचल में साइबर क्राइम का ग्राफ बढ़ा! साल 2020 में कुल 3843 शिकायतें दर्ज