मंडी: सर्दियां शुरू होते ही मंडी जिले में आगजनी के मामले (arson cases in mandi district) बढ़ने लगे हैं. ताजा मामला जोगिंदरनगर उपमंडल के भरारपट्ट गांव का है. यहां आगजनी की घटना में करीब 7 से 8 लाख रुपये का नुकसान हुआ है.
जानकारी के अनुसार शनिवार देर रात भरारपट्ट गांव (fire in bhararpatt village mandi) में प्यार चंद सिंह और विनोद कुमार के घर में आग लग गई. तत्काल मामले की सूचना दमकल विभाग (fire department jogindernagar) को दी गई. सूचना मिलने के बाद अग्निशमन विभाग जोगिंदरनगर से किशोरी लाल नायक, राकेश कुमार, बलदेव सिंह व पुलिस विभाग लड़भडोल की टीम मौके पर पहुंची.
कड़ी मशक्कत के बाद ग्रामीणों की मदद से आग पर काबू पा लिया गया. गनीमत रही कि आगजनी की इस घटना में कोई जानी नुकसान नहीं हुआ. आग लगने के कारणों का फिलहाल पता नहीं चल सका है. मामले की जानकारी मिलने पर स्थानीय विधायक प्रकाश राणा (mla prakash rana), नायब तहसीलदार पूर्ण चंद कौडल, जिला परिषद सदस्य ममता भाटिया(Zilla Parishad member Mamta Bhatia) मौके पर पहुंचकर हालात का जायजा लिया और पीड़ित परिवार को हर संभव मदद देने की बात कही.
ये भी पढ़ें: VIDEO: चिड़गांव में अग्निकांड, दो मकान जलकर राख, 12 मवेशी भी जिंदा जले