सुंदरनगर: जिला मंडी के उपमंडल सुदंरनगर की ग्राम पंचायत चांबी के भराड़ी गांव में सोमवार सुबह अचानक एक घर में आग लग गई. इस अग्निकांड में घर के एक कमरे में सोए हुए वृद्ध व्यक्ति की दम घुटने से मौत हो गई है. वहीं, आगजनी की सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची और घटनास्थल का जायजा लिया. पुलिस टीम ने शव को कब्जे में लेकर आगे की जांच शुरू कर दी है. शॉट सर्किट से आग लगना बताया जा रहा है.
जानकारी के मुताबिक खेमचंद (67) निवासी भराड़ी अपने एक कमरे में सोया हुआ था. जब सोमवार सुबह 4 बजे के करीब शॉट सर्किट के कारण अचानकर घर में आग लग गई. इस दौरान खेमचंद घर से बाहर नहीं निकल पाया और वहीं सोए होने के कारण आग लगने का पता नहीं चला और दम घुटने से वृद्ध की मौत हो गई. वहीं जब घरवालों को आगजनी के बारे में पता चला तो उन्होंने खेमचंद को नागरिक अस्पताल में पहुंचाया. जहां जाने के बाद डॉक्टरों ने जांच के बाद उसे मृत करार दिया.
चांबी पंचायत के पूर्व प्रधान एवं समाजसेवी दिलीप ठाकुर ने बताया कि इस आगजनी में करीब 60 हजार का नुकसान हुआ है. उन्होंने प्रशासन से पीड़ित परिवार की सहायता करने की मांग की. डीएसपी दिनेश कुमार ने मामले की पुष्टि करते हुए कहा कि आगजनी के कारणों की जांच की जा रही है. हालांकि प्रथम दृष्टि में यह शॉट सर्किट का मामला सामने आता है. वहीं, मृतक का पोस्टमार्टम करवा कर शव परिजनों को सौंप दिया है.
ये भी पढ़ें: सुंदरनगर: नियमों की अवहेलना पर कार्रवाई, पुलिस ने 6 महीनों में 14,843 चालान काटे