ETV Bharat / state

करसोग में आग की भेंट चढ़ा 2 मंजिला मकान, करीब 4 लाख रुपये का नुकसान - करसोग की ग्राम पंचायत बगशाड़ के चामू नाला में दो मंजिला मकान आगजनी की भेंट चढ़ा

सूचना मिलते ही हल्का पटवारी भी मौके पर पहुंचे और पीड़ित परिवार को तुरन्त प्रभाव से 10 हजार की फौरी राहत जारी की गई. इस बारे में पटवारी भगतराम ने बताया कि परिवार के मुताबिक घर में करीब 4 लाख का सामान था. जो पूरी तरह से जल कर राख हो गया.

करसोग में आग की भेंट चढ़ा दो मंजिला मकान
author img

By

Published : Nov 3, 2019, 7:56 PM IST

करसोग: मंडी जिला के उपमंडल करसोग की ग्राम पंचायत बगशाड़ के चामू नाला में दो मंजिला मकान आगजनी की भेंट चढ़ गया. रविवार को दोपहर के समय अचानक लगी आग के कारण मकान के अंदर रखा सारा सामान राख हो गया. गनीमत रही कि आग लगने के समय कोई भी सदस्य घर पर मौजूद नहीं था.

सबसे पहले पड़ोसियों ने घर धुएं के साथ आग की लपटें निकलते हुए देखी. जिसके बाद लोगों ने आग बुझाने का भी प्रयास किया, लेकिन तब तक मकान को काफी नुकसान हो चुका था. लोगों ने खेतों में काम कर रहे मकान मालिक को इसकी सूचना दी.

वीडियो.

जानकारी के मुताबिक कृष्णा देवी पत्नी अमरू गांव चामोनाला अपने परिवार के साथ स्लेट वाले दो मंजिला मकान में रहती है. इसमें कुल चार कमरे थे. आग लगने से कमरों में रखा सभी जरूरी सामान राख हो गया. तेजी से फैली आग की लपटों के कारण घर से कोई भी सामान बाहर नहीं निकला जा सका.

karsog, fire case in karsog, करसोग में दो मंजिला मकान में लगी आग, करसोग की ग्राम पंचायत बगशाड़ के चामू नाला में दो मंजिला मकान आगजनी की भेंट चढ़ा, ईटीवी भारत
करसोग में आग की भेंट चढ़ा दो मंजिला मकान

सूचना मिलते ही हल्का पटवारी भी मौके पर पहुंचे और पीड़ित परिवार को तुरन्त प्रभाव से 10 हजार की फौरी राहत जारी की गई. इस बारे में पटवारी भगतराम ने बताया कि परिवार के मुताबिक घर में करीब 4 लाख का सामान था. जो पूरी तरह से जल कर राख हो गया.

हालांकि आग लगने जान माल को कोई नुकसान नहीं पहुंचा है. आग लगने के वजह मालूम नहीं हो सकी. पटवारी भगतराम ने बताया कि परिवार के मुताबिक घर में करीब 4 लाख का सामान था. जो पूरी तरह से जल कर राख हो गया.

ये भी पढ़ें- दिल्ली पुलिस का SI बताकर युवती से किया था दुष्कर्म, अदालत ने सुनाई 10 साल की सजा व 2 लाख 5 हजार जुर्माना

करसोग: मंडी जिला के उपमंडल करसोग की ग्राम पंचायत बगशाड़ के चामू नाला में दो मंजिला मकान आगजनी की भेंट चढ़ गया. रविवार को दोपहर के समय अचानक लगी आग के कारण मकान के अंदर रखा सारा सामान राख हो गया. गनीमत रही कि आग लगने के समय कोई भी सदस्य घर पर मौजूद नहीं था.

सबसे पहले पड़ोसियों ने घर धुएं के साथ आग की लपटें निकलते हुए देखी. जिसके बाद लोगों ने आग बुझाने का भी प्रयास किया, लेकिन तब तक मकान को काफी नुकसान हो चुका था. लोगों ने खेतों में काम कर रहे मकान मालिक को इसकी सूचना दी.

वीडियो.

जानकारी के मुताबिक कृष्णा देवी पत्नी अमरू गांव चामोनाला अपने परिवार के साथ स्लेट वाले दो मंजिला मकान में रहती है. इसमें कुल चार कमरे थे. आग लगने से कमरों में रखा सभी जरूरी सामान राख हो गया. तेजी से फैली आग की लपटों के कारण घर से कोई भी सामान बाहर नहीं निकला जा सका.

karsog, fire case in karsog, करसोग में दो मंजिला मकान में लगी आग, करसोग की ग्राम पंचायत बगशाड़ के चामू नाला में दो मंजिला मकान आगजनी की भेंट चढ़ा, ईटीवी भारत
करसोग में आग की भेंट चढ़ा दो मंजिला मकान

सूचना मिलते ही हल्का पटवारी भी मौके पर पहुंचे और पीड़ित परिवार को तुरन्त प्रभाव से 10 हजार की फौरी राहत जारी की गई. इस बारे में पटवारी भगतराम ने बताया कि परिवार के मुताबिक घर में करीब 4 लाख का सामान था. जो पूरी तरह से जल कर राख हो गया.

हालांकि आग लगने जान माल को कोई नुकसान नहीं पहुंचा है. आग लगने के वजह मालूम नहीं हो सकी. पटवारी भगतराम ने बताया कि परिवार के मुताबिक घर में करीब 4 लाख का सामान था. जो पूरी तरह से जल कर राख हो गया.

ये भी पढ़ें- दिल्ली पुलिस का SI बताकर युवती से किया था दुष्कर्म, अदालत ने सुनाई 10 साल की सजा व 2 लाख 5 हजार जुर्माना

Intro:आग लगने के वक्त कोई नहीं था घर पर सारा सामान हुआ राखBody:यहां आग की भेंट चढ़ा दो मंजिला मकान, इतने का नुकसान

करसोग
उपमंडल करसोग कि ग्राम पंचायत बगशाड़ के चामू नाला में दो मंजिला मकान आगजनी की भेंट चढ गया। रविवार को दोपहर अचानक लगी आग के कारण मकान के अंदर रखा सारा सामान राख हो गया। आग लगने के समय कोई भी सदस्य घर पर मौजूद नहीं था। सबसे पहले पड़ोसियों ने घर धुएं के साथ आग की लपटें निकलते हुए देखी। जिसके बाद लोगों ने आग बुझाने का भी प्रयास किया, लेकिन तब तक मकान को काफी नुकसान हो चुका था। लोगों ने खेतो मे काम कर रहे मकान मालिक को इसकी सूचना दी।। जानकारी के मुताबिक कृष्णा देवी पत्नी अमरू गॉव चामोनाला अपने परिवार के साथ स्लेट वाले दो मंजिला मकान में रहती है। इसमें कुल चार कमरे थे। आग लगने से कमरों में रखा सभी जरूरी सामान राख हो गया। तेजी से फैली आग की लपटों के कारण घर से कोई भी सामान बाहर नहीं निकला जा सका। सूचना मिलते ही हल्का पटवारी भी मौके पर पहुंचे और पीड़ित परिवार को तुरन्त प्रभाव से 10 हजार की फौरी राहत जारी की गई। इस बारे में पटवारी भगतराम ने बताया कि परिवार के मुताबिक घर में करीब 4 लाख का सामान था। जो पूरी तरह से जल कर राख हो गया। हालांकि आग लगने जान माल को कोई नुकसान नहीं पहुंचा है। आग लगने के वजह मालूम नहीं हो सकी, लेकिन मकान के साथ से ही चामोनाला से बगशाड के लिए एक मार्ग भी जाता है। इससे अंदेशा जताया जा रहा है कि बीड़ी या सिगरेट सुलगाते वक्त आग लगी हो। Conclusion:पटवारी भगतराम ने बताया कि परिवार के मुताबिक घर में करीब 4 लाख का सामान था। जो पूरी तरह से जल कर राख हो गया।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.