ETV Bharat / state

सुंदरनगर की ग्राम पंचायत बैरकोट में आग्निकांड, लाखों रुपये का सामान जलकर राख

मंडी जिला की ग्राम पंचायत बैरकोट(लेदा) के सलापड गांव में आग लग गई. हादसे में मकान जलकर राख हो गया.

author img

By

Published : Apr 10, 2019, 8:14 AM IST

सुंदरनगर की ग्राम पंचायत बैरकोट में आग्निकांड

सुंदरनगर: मंडी जिला की ग्राम पंचायत बैरकोट(लेदा) के सलापड गांव में आग लग गई. हादसे में मकान जलकर राख हो गया, जिससे 2 लाख रुपये का नुकसान हुआ है.

मिली जानकारी के अनुसार, लोहार का काम कर रोजी रोटी कमाने वाले नागु के घर में अचानक आग लग गई, जिससे घर में रखे काम करने के औजार और सामान जलकर राख हो गया. पीड़ित परिवार आईआरडीपी श्रेणी से सबंध रखता और परिवार की माली हालत भी ठीक नहीं है.

fire brokeout in sundernagar mandi
सुंदरनगर की ग्राम पंचायत बैरकोट में अग्निकांड

कानूनगो अधिकारी लेदा राम लाल ने बताया कि सलापड निवासी नागु राम की कार्यशाला जल कर राख हुई है,जिससे हादसे में 2 लाख रुपये का नुकसान हुआ है. उन्होंने बताया कि नुकसान की रिपोर्ट तैयार करके जिला प्रशासन को भेज दी जाएगी.

पंचायत प्रधान ने बताया कि ये बहुत निर्धन परिवार है और वो लोहे का सामान बनाकर अपना जीवनयापन करते हैं. उन्होंने कहा कि प्रशासन द्वारा पीड़ित परिवार को उचित राशि देनी चाहिए.

fire brokeout in sundernagar mandi
सुंदरनगर की ग्राम पंचायत बैरकोट में अग्निकांड

रिवासलर चौकी प्रभारी कर्ण सिंह ने बताया कि आग लगने के कारणों का पता लगाया जा रहा है. उन्होंने बताया कि नुकसान की रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी.

सुंदरनगर: मंडी जिला की ग्राम पंचायत बैरकोट(लेदा) के सलापड गांव में आग लग गई. हादसे में मकान जलकर राख हो गया, जिससे 2 लाख रुपये का नुकसान हुआ है.

मिली जानकारी के अनुसार, लोहार का काम कर रोजी रोटी कमाने वाले नागु के घर में अचानक आग लग गई, जिससे घर में रखे काम करने के औजार और सामान जलकर राख हो गया. पीड़ित परिवार आईआरडीपी श्रेणी से सबंध रखता और परिवार की माली हालत भी ठीक नहीं है.

fire brokeout in sundernagar mandi
सुंदरनगर की ग्राम पंचायत बैरकोट में अग्निकांड

कानूनगो अधिकारी लेदा राम लाल ने बताया कि सलापड निवासी नागु राम की कार्यशाला जल कर राख हुई है,जिससे हादसे में 2 लाख रुपये का नुकसान हुआ है. उन्होंने बताया कि नुकसान की रिपोर्ट तैयार करके जिला प्रशासन को भेज दी जाएगी.

पंचायत प्रधान ने बताया कि ये बहुत निर्धन परिवार है और वो लोहे का सामान बनाकर अपना जीवनयापन करते हैं. उन्होंने कहा कि प्रशासन द्वारा पीड़ित परिवार को उचित राशि देनी चाहिए.

fire brokeout in sundernagar mandi
सुंदरनगर की ग्राम पंचायत बैरकोट में अग्निकांड

रिवासलर चौकी प्रभारी कर्ण सिंह ने बताया कि आग लगने के कारणों का पता लगाया जा रहा है. उन्होंने बताया कि नुकसान की रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी.

मंडी जिला की ग्राम पंचायत बैरकोट में घर जल कर राख

आग लगने से 1 लाख 50 हजार का नुकसान

घर के कमरे में रखा पूरा समान जल कर हुआ तबाह

सुंदरनगर (नितेश सैनी) मंडी जिला की ग्राम पंचायत बैरकोट(लेदा) के सलापड गांव में गत रात को आग लगने से लोहार का काम कर रोजी रोटी कमाने वाले नागु राम पुत्र स्वर्गीय सौंणु राम का कमरा (आरन) जल कर पूरी तरह राख हो गया है। इसके साथ कमरे में रखे काम करने के सभी औज़ार व अंदर रखा सामान भी जल गया। पीड़ित परिवार आई आर डी पी श्रेणी से सबंध रखता और परिवार की माली हालत भी ठीक नहीं है लेकिन अब इनका कमाई का एकमात्र सहारा भी जल कर पूरी तरह से जल कर राख हो चुका है। क़ानूनगो अधिकारी लेदा राम लाल ने बताया कि सलापड निवासी नागु राम की कार्यशाला जल कर राख हुई है जिसमें तकरीबन 1 लाख 50 हजार रुपये का नुकसान हुआ है। इसकी रिपोर्ट तैयार कर के जिला प्रशासन को भेज दी जाएगी। मौके पर पहुंचे पंचायत प्रधान ने कहा कि ये बहुत निर्धन परिवार है जिसका रोजी रोटी का एकमात्र ज़रिया भी अब छिन गया है उन्होंने प्रशासन से गुहार लगाई है कि इस गरीब परिवार की दुख के समय में सहायता करें।

बयान :
रिवासलर चौकी प्रभारी कर्ण सिंह ने मामले की पुष्टि करते हुए कहा कि एक कमरा पूरी तरह से आग से तबाह हो गया है और आग लगने के कारणों का अभी तक पता नहीं चल पाया है।



ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.