ETV Bharat / state

ग्राम पंचायत महादेव में घर में लगी आग, ऊपरी मंजिल में सो रहे युवक की जलकर मौत - Himachal latest news

मंडी जिला के उपमंडल सुंदरनगर की ग्राम पंचायत महादेव में एक अग्निकांड की घटना में 34 युवक की जलने से मौत हो गई है. घटना की सूचना जैसे ही स्थानीय लोगों को लगी तो उन्होंने तुरंत बीबीएमबी फायर ब्रिगेड को सूचना दी. मामले की पुष्टि करते हुए एसडीएम सुंदरनगर राहुल चौहान ने बताया कि अग्निकांड की इस घटना में 34 वर्षीय राजेंद्र की दर्दनाक मौत हुई है. उन्होंने कहा कि नुकसान का आकलन लगाया जा रहा है और पीड़ित परिवार की हर संभव मदद की जाएगी.

house-fire-in-sundernagar
फोटो
author img

By

Published : May 7, 2021, 7:55 PM IST

सुंदरनगर: मंडी जिला के उपमंडल सुंदरनगर में एक दर्दनाक हादसा सामने आया है. जहां एक अग्निकांड की घटना में 34 युवक की जलने से मौत हो गई है. घटना उपमंडल सुंदरनगर के अंतर्गत ग्राम पंचायत महादेव में घटित हुई है. इससे क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई है. घटना देर रात की बताई जा रही है जब परिवार के सदस्य घर पर सो रहे थे तो उसी दौरान यह आगजनी की घटना पेश आई.

जानकारी के अनुसार देर रात 10 बजे जब कर्म चंद और लता देवी घर की निचली मंजिल सो गए और 34 वर्षीय बेटा राजेंद्र कुमार घर की ऊपरी मंजिल पर सोने चला गया, लेकिन कुछ ही देर में घर में अचानक आग लग गई. इससे कर्मचंद व लता देवी घर से बाहर निकले, लेकिन ऊपरी मंजिल में सो रहे राजेंद्र कुमार बाहर नहीं निकल पाया, जिसके बाद इसकी जलकर मौत हो हई.

वीडियो.

स्थानीय लोगों ने बीबीएमबी फायर ब्रिगेड को दी सूचना

घटना की सूचना जैसे ही स्थानीय लोगों को लगी तो उन्होंने तुरंत बीबीएमबी फायर ब्रिगेड को सूचना दी, लेकिन जब तक मौके पर पहुंचकर फायर ब्रिगेड के कर्मी आग पर काबू पाते उस समय तक घर सहित ऊपरी मंजिल पर सो रहा राजेंद्र जलने से उसकी दर्दनाक मौत हो गई. वहीं, घटना की सूचना स्थानीय प्रशासन व बीएसएल पुलिस थाना को दी गई.

मौके पर पहुंचकर पुलिस कर्मियों व एसडीएम सुंदरनगर राहुल चौहान ने हालात का जायजा लिया. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल सुंदरनगर भेजा गया है. जहां पर आज मृतक के शव का पोस्टमार्टम करवा उसे परिजनों के हवाले किया जाएगा. उधर, पुलिस भी मामला दर्ज कर घटना के कारणों का पता लगाने में जुट गई है.

एसडीएम ने की मामले की पुष्टि

मामले की पुष्टि करते हुए एसडीएम सुंदरनगर राहुल चौहान ने बताया कि आगजनी की इस घटना में 34 वर्षीय राजेंद्र की दर्दनाक मौत हुई है. उन्होंने कहा कि नुकसान का आकलन लगाया जा रहा है और पीड़ित परिवार की हर संभव मदद की जाएगी.

ये भी पढ़ें- धर्मपुर में खुलेगा जलशक्ति विभाग का वृत कार्यालय, मिली मंजूरी

सुंदरनगर: मंडी जिला के उपमंडल सुंदरनगर में एक दर्दनाक हादसा सामने आया है. जहां एक अग्निकांड की घटना में 34 युवक की जलने से मौत हो गई है. घटना उपमंडल सुंदरनगर के अंतर्गत ग्राम पंचायत महादेव में घटित हुई है. इससे क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई है. घटना देर रात की बताई जा रही है जब परिवार के सदस्य घर पर सो रहे थे तो उसी दौरान यह आगजनी की घटना पेश आई.

जानकारी के अनुसार देर रात 10 बजे जब कर्म चंद और लता देवी घर की निचली मंजिल सो गए और 34 वर्षीय बेटा राजेंद्र कुमार घर की ऊपरी मंजिल पर सोने चला गया, लेकिन कुछ ही देर में घर में अचानक आग लग गई. इससे कर्मचंद व लता देवी घर से बाहर निकले, लेकिन ऊपरी मंजिल में सो रहे राजेंद्र कुमार बाहर नहीं निकल पाया, जिसके बाद इसकी जलकर मौत हो हई.

वीडियो.

स्थानीय लोगों ने बीबीएमबी फायर ब्रिगेड को दी सूचना

घटना की सूचना जैसे ही स्थानीय लोगों को लगी तो उन्होंने तुरंत बीबीएमबी फायर ब्रिगेड को सूचना दी, लेकिन जब तक मौके पर पहुंचकर फायर ब्रिगेड के कर्मी आग पर काबू पाते उस समय तक घर सहित ऊपरी मंजिल पर सो रहा राजेंद्र जलने से उसकी दर्दनाक मौत हो गई. वहीं, घटना की सूचना स्थानीय प्रशासन व बीएसएल पुलिस थाना को दी गई.

मौके पर पहुंचकर पुलिस कर्मियों व एसडीएम सुंदरनगर राहुल चौहान ने हालात का जायजा लिया. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल सुंदरनगर भेजा गया है. जहां पर आज मृतक के शव का पोस्टमार्टम करवा उसे परिजनों के हवाले किया जाएगा. उधर, पुलिस भी मामला दर्ज कर घटना के कारणों का पता लगाने में जुट गई है.

एसडीएम ने की मामले की पुष्टि

मामले की पुष्टि करते हुए एसडीएम सुंदरनगर राहुल चौहान ने बताया कि आगजनी की इस घटना में 34 वर्षीय राजेंद्र की दर्दनाक मौत हुई है. उन्होंने कहा कि नुकसान का आकलन लगाया जा रहा है और पीड़ित परिवार की हर संभव मदद की जाएगी.

ये भी पढ़ें- धर्मपुर में खुलेगा जलशक्ति विभाग का वृत कार्यालय, मिली मंजूरी

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.