ETV Bharat / state

Mandi News: भाजपा विधायक विनोद कुमार ने नहीं मांगी माफी तो कानूनगो महासंघ ने दर्ज करवाई FIR, जानिए क्या है पूरा मामला?

मंडी जिले में नाचन के भाजपा विधायक विनोद कुमार को सरकारी अधिकारियों को कथित तौर पर धमकाना भारी पड़ रहा है. संयुक्त पटवार और कानूनगो महासंघ ने विधायक द्वारा मांगी न मांगने पर कानूनी कार्रवाई की और सरकारी अधिकारियों को धमकाने के आरोप में एफआईआर दर्ज करवाई. (FIR on Nachan BJP MLA Vinod Kumar in Mandi)

FIR on Nachan BJP MLA Vinod Kumar
भाजपा विधायक विनोद कुमार पर FIR दर्ज
author img

By

Published : Aug 19, 2023, 10:40 AM IST

मंडी: नाचन से भाजपा विधायक विनोद कुमार द्वारा एसडीएम स्मृतिका नेगी व कानूनगो दीनानाथ को कथित तौर पर धमकाने का मामला अब पुलिस के पास पहुंच गया है. विधायक विनोद कुमार द्वारा इन अधिकारियों पर भड़कने का वीडियो भी सोशल मीडिया पर खूब वायरल किया जा रहा है. इस पूरे घटनाक्रम में संयुक्त पटवार और कानूनगो महासंघ ने विधायक को सार्वजनिक रूप से माफी मांगने की बात कही थी.

MLA के खिलाफ FIR दर्ज: संयुक्त पटवार और कानूनगो महासंघ ने विधायक विनोद कुमार को चेतावनी दी थी कि अगर वह सार्वजनिक तौर पर माफी नहीं मांगेंगे तो वह कानूनी कार्रवाई करेंगे. घटना के डेढ़ दिन बीत जाने के बाद भी जब विधायक विनोद कुमार ने माफी नहीं मांगी तो महासंघ ने अब विधायक के खिलाफ कानूनी कार्रवाई का फैसला लिया है. कानूनगो दीनानाथ व महासंघ की ओर से बल्ह थाना में विधायक विनोद कुमार के खिलाफ सरकारी अधिकारी और कर्मचारियों को धमकाने के आरोप लगाते हुए एफआईआर दर्ज कराई गई है. बल्ह थाना की टीम द्वारा आईपीसी की धारा 506, 364, 353, 332, 189, 186 के तहत मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई की जा रही है.

ये है पूरा मामला: गौरतलब है कि 17 अगस्त को नाचन विधानसभा क्षेत्र के प्रभावितों को तिरपाल ना मिलने पर विधायक विनोद कुमार भड़क उठे थे. उन्होंने पहले कानूनगो के दफ्तर में हंगामा किया और उसके बाद एसडीएम बल्ह के दफ्तर में जाकर उन्हें भी जमकर खरी-खोटी सुना डाली. विधायक के इस रवैया से एसडीएम बल्ह स्मृतिका नेगी ने भी इस मामले पर नाराजगी जताई थी.

जनता में MLA के खिलाफ आक्रोश: बताया जा है कि इन दिनों एसडीएम बल्ह स्मृतिका नेगी गर्भवती हैं. इसके बावजूद वह विधायक के साथ स्पॉट पर जाने को तैयार थी, लेकिन उनकी तबीयत और अवस्था को देखते हुए विधायक ने उन्हें कहीं भी जाने से रोक दिया. वहीं इस घटनाक्रम का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. जनता विधायक द्वारा सरकारी अधिकारियों को कथित तौर पर धमकाने के खिलाफ आक्रोश में नजर आ रही है. वहीं सत्ताधारी पार्टी के नेताओं ने भी इस पूरे घटनाक्रम पर विधायक विनोद कुमार को घेरना शुरू कर दिया है.

ये भी पढे़ं: Mandi News: SDM बल्ह और कानूनगो पर भड़के भाजपा विधायक विनोद कुमार, एफआईआर तक पहुंची बात, जानें क्या है पूरा मामला?

ये भी पढ़ें: खलड़ी में रहें विधायक विनोद कुमार, नहीं तो जूतों के हार के साथ बाजार में घुमाएगी जनता: संजीव गुलेरिया

मंडी: नाचन से भाजपा विधायक विनोद कुमार द्वारा एसडीएम स्मृतिका नेगी व कानूनगो दीनानाथ को कथित तौर पर धमकाने का मामला अब पुलिस के पास पहुंच गया है. विधायक विनोद कुमार द्वारा इन अधिकारियों पर भड़कने का वीडियो भी सोशल मीडिया पर खूब वायरल किया जा रहा है. इस पूरे घटनाक्रम में संयुक्त पटवार और कानूनगो महासंघ ने विधायक को सार्वजनिक रूप से माफी मांगने की बात कही थी.

MLA के खिलाफ FIR दर्ज: संयुक्त पटवार और कानूनगो महासंघ ने विधायक विनोद कुमार को चेतावनी दी थी कि अगर वह सार्वजनिक तौर पर माफी नहीं मांगेंगे तो वह कानूनी कार्रवाई करेंगे. घटना के डेढ़ दिन बीत जाने के बाद भी जब विधायक विनोद कुमार ने माफी नहीं मांगी तो महासंघ ने अब विधायक के खिलाफ कानूनी कार्रवाई का फैसला लिया है. कानूनगो दीनानाथ व महासंघ की ओर से बल्ह थाना में विधायक विनोद कुमार के खिलाफ सरकारी अधिकारी और कर्मचारियों को धमकाने के आरोप लगाते हुए एफआईआर दर्ज कराई गई है. बल्ह थाना की टीम द्वारा आईपीसी की धारा 506, 364, 353, 332, 189, 186 के तहत मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई की जा रही है.

ये है पूरा मामला: गौरतलब है कि 17 अगस्त को नाचन विधानसभा क्षेत्र के प्रभावितों को तिरपाल ना मिलने पर विधायक विनोद कुमार भड़क उठे थे. उन्होंने पहले कानूनगो के दफ्तर में हंगामा किया और उसके बाद एसडीएम बल्ह के दफ्तर में जाकर उन्हें भी जमकर खरी-खोटी सुना डाली. विधायक के इस रवैया से एसडीएम बल्ह स्मृतिका नेगी ने भी इस मामले पर नाराजगी जताई थी.

जनता में MLA के खिलाफ आक्रोश: बताया जा है कि इन दिनों एसडीएम बल्ह स्मृतिका नेगी गर्भवती हैं. इसके बावजूद वह विधायक के साथ स्पॉट पर जाने को तैयार थी, लेकिन उनकी तबीयत और अवस्था को देखते हुए विधायक ने उन्हें कहीं भी जाने से रोक दिया. वहीं इस घटनाक्रम का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. जनता विधायक द्वारा सरकारी अधिकारियों को कथित तौर पर धमकाने के खिलाफ आक्रोश में नजर आ रही है. वहीं सत्ताधारी पार्टी के नेताओं ने भी इस पूरे घटनाक्रम पर विधायक विनोद कुमार को घेरना शुरू कर दिया है.

ये भी पढे़ं: Mandi News: SDM बल्ह और कानूनगो पर भड़के भाजपा विधायक विनोद कुमार, एफआईआर तक पहुंची बात, जानें क्या है पूरा मामला?

ये भी पढ़ें: खलड़ी में रहें विधायक विनोद कुमार, नहीं तो जूतों के हार के साथ बाजार में घुमाएगी जनता: संजीव गुलेरिया

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.