मंडी: जाति विशेष को लेकर कुल्लू जिला में एक व्यक्ति की ओर से सोशल मीडिया पर की गई अभद्र टिप्पणियों को लेकर मंडी जिला पुलिस ने बल्ह थाना में एफआईआर दर्ज करके आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है.
इन अभद्र टिप्पणियों को लेकर गुरू रविदास महासभा ने पिछले कल डीएसपी हैडक्वार्टर से मिलकर उन्हें शिकायत सौंपकर कार्रवाई की मांग उठाई थी और सोशल मीडिया पर जाति विशेष को लेकर की गई टिप्पणियों की कॉपियां भी पुलिस को उपलब्ध करवाई थीं.
इसी आधार पर बल्ह थाना पुलिस ने लुणापानी निवासी महिला मीना देवी की शिकायत पर एससी/एसटी एट्रोसिटी एक्ट के तहत मामला दर्ज करके आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है. एसपी मंडी गुरदेव शर्मा ने पुष्टि करते हुए बताया कि सोशल मीडिया पर कुल्लू जिला के एक व्यक्ति ने जाति विशेष को लेकर अभद्र टिप्पणियां की हैं और इस संदर्भ में एफआईआर दर्ज करके आगामी कार्रवाई शुरू कर दी गई है.
ये भी पढ़ें- इम्युनिटी बढ़ाएगी आयुर्वेदिक खिचड़ी, CSIR-IHBT पालमपुर ने विकसित की स्वदेशी तकनीक