करसोग: जिला मंडी के करसोग क्षेत्र में बेमौसमी बीन की फसल ने किसानों को इस बार मालामाल कर दिया है. इन दिनों मंडियों में मखनी बीन 5 हजार रुपये प्रति क्विंटल बिक रही है.
बरसात के दिनों में पैदा होने वाली बीन की देश की बड़ी मंडियों में इन दिनों भारी मांग है. इसलिए प्रदेश से रोजाना सैकड़ों टन बीन सीधे कोलकता व दिल्ली की मंडियों में भेजी जा रही है. मंडियों में किसानों को बीन के रेट 45 से 50 रुपये प्रति किलो के हिसाब से मिल रहे हैं.
बता दें कि करसोग के सब्जी बहुल क्षेत्रों में बेमौसमी बीन किसानों की मुख्य फसल है. इन दिनों अधिकतर क्षेत्रों में बीन का सीजन पीक पर है. बीन के व्यापारियों का कहना है कि यह पहली बार है कि सीजन शुरू होने से लेकर अभी तक किसानों को बीन के बहुत अच्छे रेट मिल रहे हैं. वहीं, बाहरी राज्यों में बीन की मांग को देखते हुए आने वाले दिनों में भी रेट कम होने की कोई संभावना नहीं है.