मंडी: प्रदेशभर में ठगी की वारदातें थमने का नाम नहीं ले रही हैं. ताजा घटनाक्रम में मंडी जिला के बल्ह क्षेत्र में एक ऐसा ही मामला सामने आया है जहां पर शातिरों ने एक व्यक्ति के साथ ठगी कर लाखों रुपए लूट लिए, जिसकी शिकायत पीड़ित व्यक्ति ने पुलिस को दे दी है.
जानकारी के अनुसार पीड़ित शोभाराम डाकघर बग्गी, तहसील बल्ह, जिला मंडी ने पुलिस को शिकायत दी है कि उसके मोबाइल पर एक व्यक्ति का फोन आया, जिसमें उसने कहा कि वह पीएनबी बैंक का प्रबंधक बोल रहा है और आपने अपने खाते से संबंधित अपना केवाईसी कम्पलीट नहीं करवाया है, जिसके चलते आपका खाता बंद हो जाएगा.
फर्जी बैंक मैनेजर ने बातों में उलझाकर शोभाराम से उनके खाते व एटीएम कार्ड के पिन नंबर व अन्य महत्वपूर्ण जानकारियां हासिल करते ही उसके बैंक खाते से 3 लाख 30 हजार रुपये की रकम उड़ा ली. बैक खाते से राशि निकलने पर जब पीड़ित को मोबाइल पर संदेश प्राप्त हुआ तो वह हकाबका रह गया.
पीड़ित व्यक्ति ने इस बारे में जब शातिर व्यक्ति से संपर्क किया तो उसने कहा कि यह केवाईसी कम्पलीट करने की प्रक्रिया है और उसको उलझाते हुए उसके खाते में क्रैडिट व डैबिड भी किया, लेकिन जब व्यक्ति पीएनबी बैंक में पहुंचा तो उसके खाते से सारी रकम गायब थी.
व्यक्ति ने पुलिस प्रशासन से गुहार लगाई है कि जिस शातिर ने उनके खाते से रकम निकाली है उसे ढूंढ कर उसके खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाए. वहीं, एसपी मंडी ने मामले की जानकारी देते हुए कहा की व्यक्ति की शिकायत के आधार पर बल्ह पुलिस ने धारा 420 के तहत मामला दर्ज कर लिया है और मामले की गहनता से जांच जारी है.
ये भी पढ़ें: नैना देवी के कूड़ा संग्रह केंद्र में लगी आग, फॉयर ब्रिगेड ने पाया काबू