मंडी: हिमाचल प्रदेश के कई जिलो में भारी बारिश से तबाही अभी भी जारी है. द्रंग विधानसभा क्षेत्र के पूर्व विधायक जवाहर ठाकुर बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का दौरा करने और प्रभावितों से मुलाकात करने पंडोह पहुंचे. इस दौरान पूर्व विधायक ने राज्य सरकार से मांग उठाई है कि पंडोह में हणोगी के तर्ज पर पुल का निर्माण किया जाए और इस कार्य को जल्द से जल्द शुरू किया जाए. उन्होंने कहा कि मंडी जिले में भारी बारिश के कारण आई बाढ़ से सबसे ज्यादा नुकसान द्रंग और सदर विधानसभा क्षेत्रों को हुआ है.
पुल टूटने से बदार की आधा दर्जन पंचायतें हुई प्रभावित: पूर्व विधायक जवाहर ठाकुर ने कहा कि औट, पंडोह और कून में तीन पुल टूट गए हैं, जो द्रंग क्षेत्र के लोगों के लिए महत्वपूर्ण थे. पंडोह का पुल टूटने से बदार की आधा दर्जन पंचायतें प्रभावित हुई हैं. इसलिए सरकार हणोगी की तर्ज पर यहां जल्द से जल्द पुल का निर्माण करे. जवाहर ठाकुर ने कहा कि हाल ही में भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा प्रभावित क्षेत्रों का दौरा करके गए हैं. केंद्र की मोदी सरकार ने इसके लिए राहत पैकेज जारी किया है और आगे भी हरसंभव मदद की जा रही है.
'मदद में ना किया जाए भाई-भतीजावाद': जवाहर ठाकुर ने कहा कि राज्य सरकार भी प्रभावितों को हरसंभव मदद मुहैया करवाए. जिसका जो नुकसान हुआ है वो भरपाई की जाए और इसमें किसी भी प्रकार की भाई भतीजावाद ना किया जाए. उन्होंने अपनी तरफ से भी प्रभावितों को हरसंभव मदद का भरोसा दिलाया. इसके बाद जवाहर ठाकुर घ्राण भी गए और वहां पर हुए नुकसान का जायजा लेने के साथ प्रभावितों के साथ मुलाकात कर उन्हें ढांढस बंधाया. उन्होंने घ्राण के लोगों को भी मदद का भरोसा दिलाया है.
ये भी पढे़ं: Landslide In Seraj: भूस्खलन होने से घर में दबकर लड़के की मौत, जयराम ठाकुर ने जताया शोक