सुंदरनगर: निर्वाचन आयोग द्वारा लोकसभा चुनाव-2019 में ज्यादा से ज्यादा से ज्यादा मतदान को लेकर कई सुविधाएं मुहैया करवाई गई हैं. इन सुविधाओं से जिला भर में मतदान का प्रतिशत बढ़ने के आसार हैं. ऐसी ही एक सुविधा मंडी संसदीय क्षेत्र के बल्ह निर्वाचन क्षेत्र के डडौर मतदान केंद्र में देखने को मिली. जिसके अंतर्गत पोलिंग स्टेशन के साथ ही आंगनबाड़ी कार्यकर्ता व आशा वर्करज ने अधिक से अधिक मतदान को लेकर मोर्चा संभाला हुआ है.
यह आंगनबाड़ी कार्यकर्ता व आशा वर्करज की टीम छोटे बच्चों संग मतदान करने आ रही महिलाओं के बच्चों को देखभाल कर रही हैं. यह टीम बुजुर्ग मतदाताओं को भी सुविधा प्रदान कर रहीं हैं. निर्वाचन आयोग की इस प्रकार की पहल से महिलाओं में मतदान के लिए खासा उत्साह देखा जा रहा है.