सुंदरनगर: कोरोना महामारी से निपटने के लिए केमिस्ट एंड ड्रगिस्ट एसोसिएशन जोन सुंदरनगर ने निर्णय लिया है कि केमिस्ट जोन के तहत आने वाले सभी केमिस्ट और ड्रगिस्ट अपनी दुकानों को सुबह 9 बजे से लेकर शाम 6 बजे तक खोल सकेंगे.
केमिस्ट जोन के अध्यक्ष ब्रह्मदास चौहान का कहना है कि जिला प्रशासन के निर्देशों के अनुसार दुकानों को खुला रखने का समय सुबह 9 बजे से लेकर रात 8बजे तक तय किया गया है, लेकिन इस वैश्विक कोरोना महामारी के चलते बाजारों की ओर लोगों का रुख नहीं हो रहा है. जिसके चलते दुकानदारों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है.
इस बात को मद्देनजर रखते हुए जहां एक और व्यापारी वर्ग ने भी दुकानों को सुबह 9 बजे से लेकर शाय 6 बजे तक खुला रखने का निर्णय लिया है। इसी संदर्भ में केमिस्ट एंड ड्रगिस्ट एसोसिएशन ने सुबह 9 बजे से लेकर शाम 6 बजे तक खोलने का निर्णय लिया है.
ब्रह्मदास चौहान ने कहा कि दुकाने खोलने के आदेश तत्काल प्रभाव से लागू होंगे और कोई आपातकाल स्थिति में किसी को दवा की जरूरत पड़ती है तो वह दवा विक्रेता अपने स्तर पर सुविधा मुहैया करवा सकता है. इसके लिए वह इस महामारी के अपने स्तर पर स्वतंत्र है. ब्रह्म दास चौहान का कहना है कि जो समय में बदलाव किया गया है उस बात को मद्देनजर रखते हुए आम जनता अपनी जरूरतमंद की दवाएं इस समय अवधि के भीतर खरीद सकते हैं ताकि उनको भी इस महामारी के चलते कोई परेशानी पेश ना आए और सुविधाएं मुहैया हो सके.
ब्रह्मदास चौहान ने इस महामारी के चलते आम जनता से आग्रह किया है कि वह अपने घरों में रहे और सुरक्षित रहे और जिला प्रशासन और सरकार के दिशानिर्देशों का पालन करने में पूरा सहयोग दें.
ये भी पढ़ें: विश्व पर्यावरण दिवस: हिमाचली वन क्षेत्र में लगातार विस्तार, सैकड़ों वर्ग किमी बढ़ी हरियाली