मंडी: करसोग के आदर्श प्राथमिक केंद्रीय पाठशाला ममेल में प्राथमिक पाठशालाओं की 25वीं जिला स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता सोमवार से शुरू हो गई. करसोग विधायक हीरालाल ने प्रतियोगिता का शुभारंभ किया. पांच दिनों तक चलने वाली इस खेलकूद प्रतियोगिता में जिला भर के कई स्कूलों से 1318 छात्र छात्राएं भाग ले रहे हैं.
विधायक हीरालाल ने कहा कि खेलों से हमारा शरीर स्वस्थ रहता है. इसलिए खेलों को हमें अपने जीवन में शामिल करना चाहिए. उन्होंने कहा कि आज के दौर में युवाओं ने खेलों के माध्यम से जिला का ही नहीं बल्कि पूरे देश का नाम रोशन किया है. उन्होंने कहा कि आज के दौर में खेलों में भी अच्छा भविष्य है.
ये भी पढ़ें: सुंदरनगर में राजपूत सभा की बैठक,कहा: SC-ST एक्ट का हो रहा दुरुपयोग