मंडी: अंतरराष्ट्रीय शिवरात्रि महोत्सव में सजी री-लिव दी पास्ट प्रदर्शनी मेले में आने वालों को अपनी ओर आकर्षित कर रही है. इंदिरा मार्केट की छत पर सजी इस प्रदर्शनी का आकर्षण कुछ ऐसा है कि इसे देखने रोजाना लोगों का हुजूम उमड़ रहा है. लोग इसे खूब पसंद तो कर ही रहे हैं और जिला प्रशासन की इस पहल की तारीफ भी कर रहे हैं.
लोगों ने की मंडी जिला प्रशासन की तारीफ
प्रदर्शनी देखने के बाद अपने भाव साझा करते हुए कहा कर्म सिंह ने कहा कि प्रदर्शनी के माध्यम से उन्हें रियासत काल के रहन-सहन, खानपान के बारे में जानकारी मिल रही है. उन्होंने प्रशासन की इस पहल की सराहना की.
वहीं, हितेश कुमार ने बताया कि प्रदर्शनी के माध्यम से उन्हें पुरातन संस्कृति के बारे में जानने को मिल रहा है, उन्होंने कहा कि री लिव दी पास्ट उनके लिए पुरानी यादों के गलियारों से गुजरने जैसा अनुभव रहा.
पहाड़ी जीवन शैली का प्रदर्शन
बता दें, जिला प्रशासन ने मंडी जिला की विरासत व अतीत को प्रदर्शित करने के लिए री-लिव दी पास्ट प्रदर्शनी आयोजित की है. प्रदर्शनी के माध्यम से जिला प्रशासन ने लोगों को पहाड़ी रहन-सहन, पहनावा, खान-पान, जीवन शैली, मंडी की पुरातन कला, संस्कृति, इतिहास से रूबरू करवाने के विशेष प्रयास किए हैं.
ये भी पढ़ें: पहले मोदी को शिव बताया, अब जयराम को कृष्ण, राठौर बोले: भाजपा कर रही हिन्दू धर्म का अपमान
ये भी पढ़ें: सोमवार से शुरू होंगी एचपीयू की पीजी कोर्स की परीक्षाएं, एग्जाम देने से पहले जान लें ये शर्तें