ETV Bharat / state

CM के गृह क्षेत्र में डायरिया की चपेट में 80 से अधिक ग्रामीण, लैंटर में खुले में हो रहा इलाज - लस्सी

अब तक करीब 22 मामले डायरिया के रिपोर्ट हुए हैं, जबकि गांव में डायरिया से पीड़ित लोगों की संख्‍या अधिक बताई जा रही है. ऐसे में स्‍वास्‍थ्‍य विभाग और टीमें मौके पर भेजने के लिए विचार कर रहा है. डायरिया फैलने का कारण अभी तक साफ नहीं हो पाए है.

डायरिया की चपेट में आने के बाद खुले में हो रहा इलाज
author img

By

Published : Apr 23, 2019, 9:23 PM IST

मंडीः सीएम जयराम ठाकुर के गृह विधानसभा क्षेत्र के 3 गांव छत्‍तरी, तरी व लस्‍सी में डायरिया फैल गया है. करीब 100 से अधिक ग्रामीण डायरिया की चपेट में आ गए हैं. इस आउटब्रेक ने सीएम के गृह क्षेत्र में ही मिल रही स्‍वास्‍थ्‍य सुविधाओं की पोल खोल दी है.

diarrhea in seraj
डायरिया की चपेट में आने के बाद खुले में हो रहा इलाज

डायरिया से त‍बीयत बिगड़ने पर पीएचसी छत्तरी में कई मरीज दाखिल हैं, लेकिन यहां सुविधाएं न होने पर मरीजों को लेंटर में ही लिटाकर ईलाज करवाना पड़ रहा है. आलम यह है कि स्‍टोर रूम में बैड लगाकर मरीज दाखिल किए हैं.

सूचना मिलने पर स्‍वास्‍थ्‍य विभाग की टीमों ने गांवों में डेरा डाल दिया है और दवाइयां बांटी जा रही है. एक साथ 3 गांवों में डायरिया फैलने से ग्रामीणों समेत स्‍वास्‍थ्‍य व आईपीएच विभाग में हड़कंप मचा हुआ है. बताया जा रहा है कि सोमवार को छत्तरी इलाके से डायरिया के कुछ मामले रिपोर्ट हुए हैं.

स्‍वास्‍थ्‍य विभाग को अब तक करीब 22 मामले डायरिया के रिपोर्ट हुए हैं, जबकि गांव में डायरिया से पीड़ित लोगों की संख्‍या अधिक बताई जा रही है. ऐसे में स्‍वास्‍थ्‍य विभाग और टीमें मौके पर भेजने के लिए विचार कर रहा है. डायरिया फैलने का कारण अभी तक साफ नहीं हो पाए है.

diarrhea in seraj
डायरिया की चपेट में आने के बाद खुले में हो रहा इलाज

बताया जा रहा है कि पीएचसी छत्तरी के भवन का निर्माण कार्य चल रहा है. ऐसे में यहां सुविधा उपलब्‍ध नहीं हो पा रही है. पीएचसी छत्तरी में तैनात डॉ. विवेक ने कहा कि पीएचसी में पर्याप्‍त भवन सुविधा न होने के चलते साथ लगते लैंटर में धूप में मरीजों को ट्रीटमेंट दिया जा रहा है.

सीएमओ मंडी डॉ. जीवानंद ने कहा कि पीएचसी की बिल्डिंग का काम चला हुआ है, जिस वजह से दिक्‍कत पेश आई है. गांव स्‍तर पर टीमें दवाइयां बांट रही है. जरूरत पड़ने पर मैं खुद मौके का निरीक्षण करूंगा और टीमें भी भेजी जाएंगी. भेजी गई टीमों से रिपोर्ट ली जा रही है.

आईपीएच विभाग के एसडीओ सुशील ठाकुर ने बताया कि लस्सी और छत्तरी गांव को जाने वाली पाइप 4 दिन पहले बारिश की होने की वजह से उसमें नाले का गंदा पानी चला गया था. सूचना मिलते ही टैंकों को साफ करवा दिया गया है.

मंडीः सीएम जयराम ठाकुर के गृह विधानसभा क्षेत्र के 3 गांव छत्‍तरी, तरी व लस्‍सी में डायरिया फैल गया है. करीब 100 से अधिक ग्रामीण डायरिया की चपेट में आ गए हैं. इस आउटब्रेक ने सीएम के गृह क्षेत्र में ही मिल रही स्‍वास्‍थ्‍य सुविधाओं की पोल खोल दी है.

diarrhea in seraj
डायरिया की चपेट में आने के बाद खुले में हो रहा इलाज

डायरिया से त‍बीयत बिगड़ने पर पीएचसी छत्तरी में कई मरीज दाखिल हैं, लेकिन यहां सुविधाएं न होने पर मरीजों को लेंटर में ही लिटाकर ईलाज करवाना पड़ रहा है. आलम यह है कि स्‍टोर रूम में बैड लगाकर मरीज दाखिल किए हैं.

सूचना मिलने पर स्‍वास्‍थ्‍य विभाग की टीमों ने गांवों में डेरा डाल दिया है और दवाइयां बांटी जा रही है. एक साथ 3 गांवों में डायरिया फैलने से ग्रामीणों समेत स्‍वास्‍थ्‍य व आईपीएच विभाग में हड़कंप मचा हुआ है. बताया जा रहा है कि सोमवार को छत्तरी इलाके से डायरिया के कुछ मामले रिपोर्ट हुए हैं.

स्‍वास्‍थ्‍य विभाग को अब तक करीब 22 मामले डायरिया के रिपोर्ट हुए हैं, जबकि गांव में डायरिया से पीड़ित लोगों की संख्‍या अधिक बताई जा रही है. ऐसे में स्‍वास्‍थ्‍य विभाग और टीमें मौके पर भेजने के लिए विचार कर रहा है. डायरिया फैलने का कारण अभी तक साफ नहीं हो पाए है.

diarrhea in seraj
डायरिया की चपेट में आने के बाद खुले में हो रहा इलाज

बताया जा रहा है कि पीएचसी छत्तरी के भवन का निर्माण कार्य चल रहा है. ऐसे में यहां सुविधा उपलब्‍ध नहीं हो पा रही है. पीएचसी छत्तरी में तैनात डॉ. विवेक ने कहा कि पीएचसी में पर्याप्‍त भवन सुविधा न होने के चलते साथ लगते लैंटर में धूप में मरीजों को ट्रीटमेंट दिया जा रहा है.

सीएमओ मंडी डॉ. जीवानंद ने कहा कि पीएचसी की बिल्डिंग का काम चला हुआ है, जिस वजह से दिक्‍कत पेश आई है. गांव स्‍तर पर टीमें दवाइयां बांट रही है. जरूरत पड़ने पर मैं खुद मौके का निरीक्षण करूंगा और टीमें भी भेजी जाएंगी. भेजी गई टीमों से रिपोर्ट ली जा रही है.

आईपीएच विभाग के एसडीओ सुशील ठाकुर ने बताया कि लस्सी और छत्तरी गांव को जाने वाली पाइप 4 दिन पहले बारिश की होने की वजह से उसमें नाले का गंदा पानी चला गया था. सूचना मिलते ही टैंकों को साफ करवा दिया गया है.

Intro:Body:

cm news 


Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.