सुंदरनगर/मंडी: हिमाचल प्रदेश में बरसात के मौसम के शुरू होते ही लोगों में डायरिया का खतरा मंडराने लगा है. ऐसा ही मामला मंडी के दुर्गम क्षेत्र निहरी के तहत ग्राम पंचायत रोहांडा से सामने आया है. यहां डेढ़ दर्जन से अधिक बच्चे डायरिया की चपेट में आ चुके हैं. आलम यह है कि डायरिया से प्रभावित क्षेत्रों में मरीजों का आंकड़ा 50 तक पहुंच गया है.
स्वास्थ्य विभाग डायरिया की स्थिति नियंत्रण में होने का दावा कर रहा है, लेकिन रोहांडा पंचायत में बच्चों को उल्टी दस्त लगने से अभिभावकों में हड़कंप मचा हुआ है.
पेयजल स्त्रोतों के पानी के लिए सैंपल
वहीं, मामले की गंभीरता देखते हुए जलशक्ति विभाग मंडल सुंदरनगर के अधिशासी अभियंता ई. अनिल वर्मा ने मौके का निरीक्षण कर पेयजल स्त्रोतों के पानी के सैंपल भी लिए हैं. जिनकी रिपोर्ट कुछ ही दिनों में प्राप्त होने पर मामले में असली कारण का खुलासा होगा. मामले पर जलशक्ति विभाग के अधिषाशी अभियंता ई. अनिल वर्मा ने कहा कि क्षेत्र में पेयजल आपूर्ति करने वाले सभी स्त्रोतों का निरिक्षण किया गया है.
ये भी पढ़ेंः- तीर्थन घाटी के इस गांव में नहीं है सड़क सुविधा, पालकी के सहारे जी रहे लोग