ETV Bharat / state

गैस सिलेंडर वितरण कर्मी सीमावर्ती सैनिकों से कम नहीं, बरतें सावधानी- धर्मेंद्र प्रधान - सिलेंडर वितरण

धर्मेंद्र प्रधान ने कहा कि कोविड 19 महामारी से लड़ने के लिए गैस सिलेंडर वितरण करने वाले कर्मी अहम भूमिका निभा रहे हैं. उन्होंने कहा कि गैस वितरण करने वाले कर्मी अपनी जान जोखिम में डालकर रोजाना 60 लाख सिलेंडर की डिलीवरी कर रहे हैं.

dharmendra pradhan video conferenc
धर्मेंद्र प्रधान
author img

By

Published : Apr 19, 2020, 10:36 AM IST

मंडी: कोरोना वायरस की इस महामारी में जिस प्रकार से गैस सिलेंडर वितरण करने वाले कर्मी अपनी सेवाएं दे रहे हैं, वे एक सीमावर्ती सैनिक से कम नहीं है. यह बातें केंद्रीय पेट्रोलियम मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से पूरे भारत में सिलेंडर वितरण का काम करने वाले कर्मियों से कही. इसमें हिमाचल के भी दो कर्मी शामिल रहे.

धर्मेंद्र प्रधान ने कहा कि कोविड-19 महामारी से लड़ने के लिए गैस सिलेंडर वितरण करने वाले कर्मी अहम भूमिका निभा रहे हैं. उन्होंने कहा कि गैस वितरण करने वाले कर्मी अपनी जान जोखिम में डालकर रोजाना 60 लाख सिलेंडर की डिलीवरी कर रहे हैं.

धर्मेंद्र प्रधान ने कहा कि डिलीवरी करते हुए सावधानी बरतें. इनके कार्य के लिए इन्हें लोगों का सम्मान व दुआएं मिल रही हैं. उन्होंने डिलीवरी करने वाले कर्मियों से आग्रह किया है कि वह लोगों को भी जागरूक करें. वहीं, इंडियन ऑयल मंडी के डीएनओ अक्षेंद्र सिंह ने भी वितरण कर्मियों के साहस की सराहना की है और उन्होंने उचित सुरक्षा मानक ग्रहण करने का आग्रह किया है ताकि वह संक्रमण से बचे रहें.

मंडी: कोरोना वायरस की इस महामारी में जिस प्रकार से गैस सिलेंडर वितरण करने वाले कर्मी अपनी सेवाएं दे रहे हैं, वे एक सीमावर्ती सैनिक से कम नहीं है. यह बातें केंद्रीय पेट्रोलियम मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से पूरे भारत में सिलेंडर वितरण का काम करने वाले कर्मियों से कही. इसमें हिमाचल के भी दो कर्मी शामिल रहे.

धर्मेंद्र प्रधान ने कहा कि कोविड-19 महामारी से लड़ने के लिए गैस सिलेंडर वितरण करने वाले कर्मी अहम भूमिका निभा रहे हैं. उन्होंने कहा कि गैस वितरण करने वाले कर्मी अपनी जान जोखिम में डालकर रोजाना 60 लाख सिलेंडर की डिलीवरी कर रहे हैं.

धर्मेंद्र प्रधान ने कहा कि डिलीवरी करते हुए सावधानी बरतें. इनके कार्य के लिए इन्हें लोगों का सम्मान व दुआएं मिल रही हैं. उन्होंने डिलीवरी करने वाले कर्मियों से आग्रह किया है कि वह लोगों को भी जागरूक करें. वहीं, इंडियन ऑयल मंडी के डीएनओ अक्षेंद्र सिंह ने भी वितरण कर्मियों के साहस की सराहना की है और उन्होंने उचित सुरक्षा मानक ग्रहण करने का आग्रह किया है ताकि वह संक्रमण से बचे रहें.

ये भी पढ़ें: तबलीगी जमात ने हिमाचल में बढ़ाई कोरोना पॉजिटिव की संख्या: सीएम जयराम

ये भी पढ़ें: कोरोना संकट के बीच देवभूमि में कोई नहीं रहेगा भूखा: सीएम जयराम

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.