धर्मपुर: सोमवार से प्रदेश के स्कूलों में नियमित रूप से कक्षाएं शुरू हो रही हैं. इसके लिए स्कूलों को सैनिटाइज किया जा रहा है. वहीं, जिला मंडी के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला धर्मपुर को भी सैनिटाइज कर दिया गया है. स्कूल के प्रधानाचार्य सुरेन्द्र ठाकुर ने बताया कि स्कूल को पूरी तरह से सैनिटाइज कर दिया गया है और बच्चों को बैठने की उचित व्यवस्था की गई है.
बच्चों को कोरोना नियमों से किया जाएगा जागरूक
स्कूल के प्रधानाचार्य सुरेन्द्र ठाकुर ने कहा कि जो सरकार के नियम हैं, उसके अनुसार ही स्कूल में बच्चों के बैठने का प्रबंध किया गया है. स्कूल के सभी अध्यापकों को भी इसके बारे में जागरूक कर दिया गया है और हिदायत दी गई है कि सरकार ने जो गाइडलाइन जारी की है, उसके अनुसार काम करें. बच्चों को भी इसके बारे में समय समय पर जागरूक करते रहें ताकि इस महामारी से बच्चा जा सके. सुरेंद्र ठाकुर ने बताया कि स्कूल में बच्चों के लंच के समय में भी इस बात का विशेष ध्यान रखा जायेगा कि सभी बच्चे मिलकर भोजन न करें.
कोरोना मामलों में आ रही कमी
सुरेंद्र ठाकुर ने कहा कि सरकार की गाइडलाइन के अनुसार काम किया जायेगा. जो भी आदेश प्रदेश सरकार और उच्चाधिकारियों के आयेगें, उनका पूरी तरह से पालन किया जायेगा. बता दें कि प्रदेश में अब कोरोना संक्रमित मामलों में लगातार कमी आ रही है, लेकिन सरकार ने सभी को कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए नियमों का सख्ती से पालन की हिदायत दी है.
ये भी पढ़ें- सुपर 100 योजना के तहत मेधावी छात्रों को मिलेंगे 1 लाख रुपये, पसंदीदा संस्थान में ले सकेंगे कोचिंग