मंडी: शारदीय नवरात्रि के आगाज के साथ छोटी काशी मंडी के मंदिरों में आस्था का सैलाब उमड़ पड़ा है. शहर के भीमाकाली मंदिर, सिद्धकाली मंदिर समेत अन्य मंदिरों में सुबह से ही श्रद्धालुओं की भीड़ लगी हुई है. देवी मां के दर्शनों के साथ भक्तजन पूजा अर्चना कर रहे हैं.
नवरात्रि के दौरान मनोकामना पूर्ति के लिए श्रद्धालु व्रत भी रख रहे हैं. नवरात्र के पहले दिन माता के शैलपुत्री रूप की पूजा अर्चना की जाती है. जिलाभर के प्रमुख मंदिरों में सुबह से ही श्रद्धालुओं की भीड़ लगनी शुरू हो गई.
नवरात्रि को देखते हुए मंदिरों में व्यवस्था के भी विशेष प्रबंध किए गए हैं. श्रद्धालुओं की सुरक्षा के लिए मंदिरों में सीसीटीवी कैमरा भी लगाए गए है. मंदिर प्रबंधक कमेटियों ने भी श्रद्धालुओं की व्यवस्था के लिए कई इंतजाम किए गए है जिससे दर्शनों के लिए आए श्रद्धालुओं को परेशानियों का सामना न करना पड़े.
बता दें कि नवरात्रि के दौरान मां दुर्गा के नौ रूपों की पूजा की जाती है. शारदीय नवरात्रि को मुख्य नवरात्रि माना जाता है. हिन्दू कैलेंडर के अनुसार यह नवरात्रि शरद ऋतु में अश्विन शुक्ल पक्ष से शुरू होती हैं और नौ दिनों तक चलती हैं.
पंडितों की मानें तो इस बार 29 सितंबर, 2 अक्तूबर और 7 अक्तूबर के दिन दो-दो योग रहेंगे. इन दिनों में मां के रूपों की पूजा करना बहुत शुभ रहेगी. नवरात्र का त्योंहार 9 दिनों का होता है और दसवें दिन देवी विसर्जन के साथ नवरात्र का समापन होता है.
कई बार ऐसा हो पाना दुर्लभ संयोग माना जाता है, क्योंकि कभी तिथियों का क्षय हो जाने से नवरात्र के दिन कम हो जाते हैं. लेकिन इस बार पूरे 9 दिनों की पूजा होगी और 10वें दिन देवी की विदाई होगी. इस बार नवरात्र 29 सितंबर से आरंभ होकर 7 अक्तूबर को नवमी की पूजा और 8 को विसर्जन कर समाप्त होगें.
ये भी पढ़ें:इमरान की परमाणु युद्ध की धमकी, PM मोदी ने याद दिलाई सर्जिकल स्ट्राइक