ETV Bharat / state

अंग्रेजी की जगह परोसी जा रही थी देसी शराब, विभाग ने बार किया सीज - closed

आबकारी एवं कराधान विभाग की टीम ने छापामारी के दौरान यह कार्रवाई की है, जिसकी पुष्टि राज्य एवं आबकारी उपायुक्त प्रीत पाल सिंह ने की है. आबकारी एवं राज्य कर विभाग मंडी ने औचक निरीक्षण के दौरान बार को सील किया.

उप आयुक्त राज्यकर एवं आबकारी
author img

By

Published : May 31, 2019, 4:32 PM IST

मंडीः नियमों को ताक पर रखकर अंग्रेजी के बजाय देसी दारू बेचने पर आबकारी एवं कराधान विभाग की टीम ने मंडी के नामी बार को सीज कर दिया ह‌ै. नियमों के तहत यह बार 2 दिन तक सीज रहेगा. यहां लोगों को लाइसेंस होने के बावजूद शराब नहीं परोसी जा सकेगी. इस कार्रवाई से शहर में शराब के कारोबारियों में हडकंप मचा हुआ है.

excise and taxtation department
उप आयुक्त राज्यकर एवं आबकारी

आबकारी एवं कराधान विभाग की टीम ने छापामारी के दौरान यह कार्रवाई की है, जिसकी पुष्टि राज्य एवं आबकारी उपायुक्त प्रीत पाल सिंह ने की है. आबकारी एवं राज्य कर विभाग मंडी ने औचक निरीक्षण के दौरान बार को सील किया. इस बार में मौके पर देशी दारू की बोतले विभाग की टीम ने बरामद की. विभाग ने इस बार को 2 दिन के लिए सील कर दिया है. नियमों के तहत अगर शराब बेची गई तो कार्रवाई होगी. यह अभियान जिला भर में चलेगा.

पढ़ेंः मंडी पुलिस की SIU टीम को कामयाबी, चिट्टे के साथ युवक गिरफ्तार

गौरतलब है कि 2019-20 में विभाग द्वारा नया नियम लागू किया गया है कि यदि बार वाला किसी भी आबकारी नियमों की उल्लघंना करता है तो उसे पहले अपराध के लिए बार 2 दिन के लिए बंद रखना होगा. दूसरे अपराध के लिए 4 दिन तथा तीसरे अपराध होने पर 6 दिन बार सील रखा जाएगा. उन्होंने बताया कि नियमायुक्त बार में केवल अंग्रेजी शराब ही रख सकते हैं.

प्रीतपाल सिंह राज्य एवं आबकारी उपायुक्त

राज्य एवं आबकारी उपायुक्त प्रीत पाल सिंह ने बताया कि उक्त बार को लेकर शिकायत मिल रही थी कि यहां देसी दारू परोसी जा रही है, जिस पर टीम ने दबिश देकर जायजा लिया. मौके से देसी दारू भी मिली है. नियमानुसार कार्रवाई अमल पर लाई गई है.

ये भी पढ़ेंः छात्रा को आपत्तिजनक मैसेज भेजने का मामला, आरोपी प्रिंसिपल समेत पूरा स्टाफ बदलने की मांग

मंडीः नियमों को ताक पर रखकर अंग्रेजी के बजाय देसी दारू बेचने पर आबकारी एवं कराधान विभाग की टीम ने मंडी के नामी बार को सीज कर दिया ह‌ै. नियमों के तहत यह बार 2 दिन तक सीज रहेगा. यहां लोगों को लाइसेंस होने के बावजूद शराब नहीं परोसी जा सकेगी. इस कार्रवाई से शहर में शराब के कारोबारियों में हडकंप मचा हुआ है.

excise and taxtation department
उप आयुक्त राज्यकर एवं आबकारी

आबकारी एवं कराधान विभाग की टीम ने छापामारी के दौरान यह कार्रवाई की है, जिसकी पुष्टि राज्य एवं आबकारी उपायुक्त प्रीत पाल सिंह ने की है. आबकारी एवं राज्य कर विभाग मंडी ने औचक निरीक्षण के दौरान बार को सील किया. इस बार में मौके पर देशी दारू की बोतले विभाग की टीम ने बरामद की. विभाग ने इस बार को 2 दिन के लिए सील कर दिया है. नियमों के तहत अगर शराब बेची गई तो कार्रवाई होगी. यह अभियान जिला भर में चलेगा.

पढ़ेंः मंडी पुलिस की SIU टीम को कामयाबी, चिट्टे के साथ युवक गिरफ्तार

गौरतलब है कि 2019-20 में विभाग द्वारा नया नियम लागू किया गया है कि यदि बार वाला किसी भी आबकारी नियमों की उल्लघंना करता है तो उसे पहले अपराध के लिए बार 2 दिन के लिए बंद रखना होगा. दूसरे अपराध के लिए 4 दिन तथा तीसरे अपराध होने पर 6 दिन बार सील रखा जाएगा. उन्होंने बताया कि नियमायुक्त बार में केवल अंग्रेजी शराब ही रख सकते हैं.

प्रीतपाल सिंह राज्य एवं आबकारी उपायुक्त

राज्य एवं आबकारी उपायुक्त प्रीत पाल सिंह ने बताया कि उक्त बार को लेकर शिकायत मिल रही थी कि यहां देसी दारू परोसी जा रही है, जिस पर टीम ने दबिश देकर जायजा लिया. मौके से देसी दारू भी मिली है. नियमानुसार कार्रवाई अमल पर लाई गई है.

ये भी पढ़ेंः छात्रा को आपत्तिजनक मैसेज भेजने का मामला, आरोपी प्रिंसिपल समेत पूरा स्टाफ बदलने की मांग

Intro:मंडी। नियमों को ताक पर रखकर अंग्रेजी के बजाय देसी दारू बेचने पर आबकारी एवं कराधान विभाग की टीम ने मंडी के नामी बार को सीज कर दिया ह‌ै। नियमों के तहत यह बार दो दिन तक सीज रहेगा। यहां लोगों को लाइसेंस होने के बावजूद शराब नहीं परोसी जा सकेगी। इस कार्रवाई से शहर में शराब के कारोबारियों में हडकंप मचा हुआ है।


Body: आबकारी एवं कराधान विभाग की टीम ने छापामारी के दौरान यह कार्रवाई की है। जिसकी पुष्टि राज्य एवं आबकारी उपायुक्त प्रीत पाल सिंह ने की है। आबकारी एवं राज्य कर विभाग मंडी ने औचक निरीक्षण के दौरान बार को सील किया। इस बार में मौके पर देशी दारू की बोतले विभाग की टीम ने बरामद की। विभाग ने इस बार को दो दिन के लिए सील कर दिया है। नियमों के तहत अगर शराब नहीं बेची गई तो कार्रवाई होगी। यह अभियान जिला भर में चलेगा। गौरतलब है कि 2019-20 में विभाग द्वारा नया नियम लागू किया गया है कि यदि बार वाला किसी भी आबकारी नियमों की उल्लघंना करता है तो उसे पहले अपराध के लिए बार दो दिन के लिए बंद रखना होगा। दूसरे अपराध के लिए चार दिन तथा तीसरे अपराध होने पर 6 दिन बार सील रखा जाएगा। उन्होंने बताया कि नियमायुक्त बार में केवल अंग्रेजी शराब ही रख सकते है।


Conclusion: राज्य एवं आबकारी उपायुक्त प्रीत पाल सिंह ने बताया कि उक्त बार को लेकर शिकायत मिल रही थी कि यहां देसी दारू परोसी जा रही है। जिस पर टीम ने दबिश देकर जायजा लिया। मौके से देसी दारू भी मिली है। नियमानुसार कार्रवाई अमल पर लाई गई है।

बाइट : प्रीत पाल सिंह, राज्य एवं आबकारी उपायुक्त।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.