ETV Bharat / state

HPSEB एंप्लाइज यूनियन ने की करंट से घायल कर्मी को मुआवजा देने की मांग

बिजली के खंभे पर मरम्मत कार्य के दौरान एकाएक तारों में करंट आने से एक बिजली कर्मचारी गंभीर रूप से घायल हो गया था. एचपीएसईबी एंप्लाइज यूनियन ने करंट लगने से घायल बिजली कर्मी को उचित मुआवजा देने को कहा है.

एचपीएसईबी एंप्लाइज यूनियन
जगमेल सिंह ठाकुर
author img

By

Published : Jun 20, 2020, 9:04 PM IST

मंडी: गत रोज जिला मंडी के बल्ह उपमंडल में बिजली के खंभे पर मरम्मत कार्य के दौरान एकाएक तारों में करंट आने से एक बिजली कर्मचारी गंभीर रूप से घायल हो गया था. घायल कर्मचारी नैन सिंह(35) सुंदरनगर उपमंडल के सलवाना क्षेत्र से संबंधित है.

वहीं, अब इस लापरवाही को लेकर हिमाचल प्रदेश एचपीएसईबी एंप्लाइज यूनियन ने निजी ठेकेदार और बिजली बोर्ड के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. यूनियन ने मामले में प्रदेश सरकार से मांग की है कि ठेकेदार और बिजली बोर्ड के खिलाफ उचित और कड़ी कार्रवाई अमल में लाई जाए.

वीडियो.

यूनियन के उप महामंत्री जगमेल सिंह ठाकुर ने कहा कि यह घटना ठेकेदार और बिजली बोर्ड के अधिकारियों और कर्मचारियों की लापरवाही से घटित हुई है. उन्होंने मांग की है कि इस घटना में शिकार हुए व्यक्ति के परिजनों को उचित मुआवजा ठेकेदार और विभाग की ओर से दिया जाए और घायल के परिवार से किसी एक व्यक्ति को नौकरी भी प्रदान की जाए.

ठाकुर ने कहा कि घायल नैन सिंह अपने परिजनों का भरण पोषण करने वाला एकमात्र व्यक्ति है और उसका दूसरा भाई शारीरिक रूप से सक्षम नहीं है, ऐसे में अब नैन सिंह ठेकेदार और बिजली बोर्ड की लापरवाही से इस दुर्घटना का शिकार हुआ है. इसके चलते उसके परिवार के पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है.

जगमेल सिंह ठाकुर ने यूनियन की ओर से इस पीड़ित परिवार को स्पष्ट किया है कि वे नैन सिंह को हर मोर्चे पर न्याय दिलाने के लिए एकजुट होकर सरकार और बिजली बोर्ड से किसी भी तरह के आंदोलन की लड़ाई लड़ने के लिए तैयार हैं. उन्होंने कहा है कि इस घटना से ठेकेदार और बिजली बोर्ड की पोल खुली है.

जगमेल सिंह ठाकुर ने कहा कि सरकार इस मामले की गहनता से जांच करवाएं और इसमें दोषी ठेकेदार और बिजली बोर्ड के अधिकारियों के खिलाफ कानून कार्रवाई अमल में लाए, जिससे पीड़ित और उसके परिवार को न्याय मिल सके.

मंडी: गत रोज जिला मंडी के बल्ह उपमंडल में बिजली के खंभे पर मरम्मत कार्य के दौरान एकाएक तारों में करंट आने से एक बिजली कर्मचारी गंभीर रूप से घायल हो गया था. घायल कर्मचारी नैन सिंह(35) सुंदरनगर उपमंडल के सलवाना क्षेत्र से संबंधित है.

वहीं, अब इस लापरवाही को लेकर हिमाचल प्रदेश एचपीएसईबी एंप्लाइज यूनियन ने निजी ठेकेदार और बिजली बोर्ड के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. यूनियन ने मामले में प्रदेश सरकार से मांग की है कि ठेकेदार और बिजली बोर्ड के खिलाफ उचित और कड़ी कार्रवाई अमल में लाई जाए.

वीडियो.

यूनियन के उप महामंत्री जगमेल सिंह ठाकुर ने कहा कि यह घटना ठेकेदार और बिजली बोर्ड के अधिकारियों और कर्मचारियों की लापरवाही से घटित हुई है. उन्होंने मांग की है कि इस घटना में शिकार हुए व्यक्ति के परिजनों को उचित मुआवजा ठेकेदार और विभाग की ओर से दिया जाए और घायल के परिवार से किसी एक व्यक्ति को नौकरी भी प्रदान की जाए.

ठाकुर ने कहा कि घायल नैन सिंह अपने परिजनों का भरण पोषण करने वाला एकमात्र व्यक्ति है और उसका दूसरा भाई शारीरिक रूप से सक्षम नहीं है, ऐसे में अब नैन सिंह ठेकेदार और बिजली बोर्ड की लापरवाही से इस दुर्घटना का शिकार हुआ है. इसके चलते उसके परिवार के पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है.

जगमेल सिंह ठाकुर ने यूनियन की ओर से इस पीड़ित परिवार को स्पष्ट किया है कि वे नैन सिंह को हर मोर्चे पर न्याय दिलाने के लिए एकजुट होकर सरकार और बिजली बोर्ड से किसी भी तरह के आंदोलन की लड़ाई लड़ने के लिए तैयार हैं. उन्होंने कहा है कि इस घटना से ठेकेदार और बिजली बोर्ड की पोल खुली है.

जगमेल सिंह ठाकुर ने कहा कि सरकार इस मामले की गहनता से जांच करवाएं और इसमें दोषी ठेकेदार और बिजली बोर्ड के अधिकारियों के खिलाफ कानून कार्रवाई अमल में लाए, जिससे पीड़ित और उसके परिवार को न्याय मिल सके.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.