सरकाघाट/मंडीः कई सालों से किराए के भवन में चल रही बतैल आईटीआई के लिए लोगों ने प्रस्तावित जमीन पर ही भवन बनाने की मांग उठाई है. यह के करीब 200 से भी अधिक लोगों ने एक ज्ञापन निदेशक तकनीकी शिक्षा व्यवसायिक एवं औद्यौगिक प्रशिक्षण को भेजा है.
इस जमीन पर आईटीआई भवन बनाने की निदेशक से की मांग
इस ज्ञापन में सभी लोगों ने कहा है कि बतैल आईटीआई के लिए भूमि हस्तांतरण का कार्य जोरों पर चल रहा है. ऐसे में प्रस्तावित भूमि भांबला में एनएच के साथ स्थित है और पर्याप्त है. इस भूमि के साथ निजी भूमि के मालिक ने कहा है कि वह इस प्रस्तावित जमीन के साथ सुरक्षा दीवार के लिए भी सहमत है.
उन्होंने कहा कि भांबला हमीरपुर, मंडी और बिलासपुर जिलों का संगम है, जिससे प्रशिक्षुओं को प्रशिक्षण लेने में सुविधा मिलेगी. ऐसे में यह जमीन हर लिहाज से आईटीआई भवन के लिए उचित है. उन्होंने निदेशक से मांग की है कि भांबला में ही इस जमीन पर आईटीआई का भवन बनाया जाए.
बता दें कि राजकीय औद्यौगिक प्रशिक्षण संस्थान बतैल पिछले कई सालों से किराए के भवन में चल रहा है. इसके भवन के लिए सालों से पैसा मंजूर है, लेकिन आज तक इसके लिए जमीन फाइनल नहीं हो पाई है. आईटीआई प्रबंधन के अनुसार प्रस्तावित जमीन पर कई कठिनाइयां सामने आ रही हैं.
ये भी पढ़ेंः- ABVP ने एसडीएम कार्यालय के बाहर किया धरना प्रदर्शन, दी ये चेतावनी
ये भी पढ़ेंः- कोटलानाला में पेड़ गिरने से गाड़ियों को नुकसान, लोगोंं ने प्रशासन पर लापरवाही के लगाए आरोप