मंडी: सोशल मीडिया पर मंडी शहर के एक परिवार को कोरोना पॉजिटिव बताकर परेशान किया जा रहा है. अफवाह के बाद परिवार के सभी सदस्य परेशान हैं. परिवार के सभी सदस्य लोगों को फोन पर स्पष्टीकरण देने में लगे हैं.
मंडी शहर के बंगला मुहल्ला निवासी मनीष कपूर छह महीने पहले काम के सिलसिले में ओमान देश के मस्कट गए थे. जब कोरोना वायरस फैलने लगा तो मनीष बीती 14 मार्च को वापस अपने देश लौट आए. मनीष कपूर बताते हैं उस वक्त ओमान में कोरोना के दो या तीन मामले आए थे.
14 मार्च को वापस अपने देश लौटते ही मनीष ने इसकी सूचना स्थानीय प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग को दी. स्वास्थ्य विभाग की टीम ने घर पर आकर मनीष कपूर का चैकअप किया और उन्हें घर पर ही रहने की हिदायत दी.
इसके साथ ही विभाग ने घर के बाहर कोरोना होम क्वारंटाइन का पोस्टर भी लगा दिया. मनीष को घर आए हुए अब तक 14 दिन हो गए हैं और वह पूरी तरह से स्वस्थ हैं, लेकिन कुछ शरारती तत्वों ने उनके घर के बाहर लगे पोस्टर का फोटो लेकर उसे सोशल मीडिया पर ये कहकर वायरल कर दिया है कि पूरा परिवार कोरोना पॉजिटिव है.
सोशल मीडिया पर अफवाह फैलने के बाद रिश्तेदारों के फोन आ रहे हैं और वह स्पष्टीकरण देते-देते थक गए हैं. मनीष ने इस संदर्भ में डीसी मंडी को ऑनलाइन शिकायत दर्ज की है और अपना एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर शेयर किया है.
वहीं, मंडी के उपायुक्त ऋग्वेद ठाकुर ने स्पष्ट किया कि होम क्वारंटाइन में रखा गया व्यक्ति कोरोना पॉजिटिव नहीं है. यदि कोरोना पॉजिटिव होता तो उसे अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती करवाया जाता. डीसी ने लोगों से अपील की है कि इस तरह की अफवाह न फैलाने वालों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी.