मंडी: डीसी ऋग्वेद ठाकुर ने फोरलेन परियोजना से सम्बन्धित मुद्दों को लेकर गठित जिला स्तरीय समिति की समीक्षा बैठक की अध्यक्षता की. डीसी ऋग्वेद ठाकुर ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि किरतपुर-मनाली फोरलेन परियोजना के कारण मंडी जिला में राइट ऑफ वे से बाहर साथ लगती निजी संपत्तियों और इमारतों को हुए नुकसान के आंकलन की रिपोर्ट जल्द जमा करें. जिससे मुआवजे का मामला सरकार को समय पर भेजा जा सके.
बैठक में सुन्दरनगर, बल्ह व सदर उपमंडल में हो रहे फोरलेन निर्माण के कारण प्रभावित स्थानीय निवासियों के व्यक्तिगत मुआवजों के मामलों पर विस्तार से चर्चा की गई और सम्बन्धित अधिकारियों को उन्हें तुरन्त निपटाने के आदेश दिए. डीसी मंडी ने फोरलेन निर्माण में लगी कम्पनियों के अधिकारियों को निर्देश दिए कि निर्माण कार्य को पूरी सतर्कता के साथ करें ताकि किसी अपरिहार्य दुर्घटना जैसी स्थिति उत्पन्न न हो.
डीसी मंडी के नेतृत्व में बनी इस समिति में लोक निर्माण विभाग के अधिशासी अभियंता, राष्ट्रीय राजमार्ग मंडल के कार्यकारी अभियंता, भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण के परियोजना निदेशक समिति सदस्य बनाए गए हैं. संबंधित एसडीएम समिति के समन्वयक हैं.
पढ़ें: शिमला: लॉकडाउन में 59 लोगों ने की आत्महत्या, डिप्रेशन मानी जा रही वजह