ETV Bharat / state

मंडी के जसप्रीत का साइकिलिंग में कमाल, साढ़े 13 घंटों में तय किया 171 किलोमीटर का सफर ,जानें कैसे तोड़ा रिकार्ड

जिला मंडी के निवासी जसप्रीत पॉल साइकिलिंग में बड़ी उपलब्धि हासिल की है. जयप्रीस पॉल ने अपने साथी हर्ष के साथ 13 घंटों में कठिन रास्तों से गुजर कर 171 किलोमीटर का सफर साइकिल से पूरा किया है. जिस दौरान उन्होंने एक विदेशी साइकिलिस्ट का रिकॉड भी तोड़ दिया.

Cyclist Jaspreet completed 171 km in 13.5 hours by cycling
मंडी के जसप्रीत और हर्ष ने साढ़े 13 घंटों में की 171 km साइक्लिंग
author img

By

Published : Apr 20, 2023, 2:22 PM IST

Updated : Apr 20, 2023, 2:33 PM IST

cxcc

मंडी: हिमाचल प्रदेश में मंडी शहर के निवासी जसप्रीत पॉल हमेशा ही साइकिलिंग में नए आयाम स्थापित करते हैं और इस बार साइकिलिंग में एक ओर नई उपलब्धि हासिल की है. जसप्रीत पॉल ने साढ़े 13 घंटों में मुश्किल रास्तों से होते हुए 171 किलोमीटर का सफर साइकिल से पूरा किया है. बीते रविवार को जसप्रीत पॉल अपने एक ओर साथी हर्ष के साथ मंडी शहर से सुबह साढ़े 5 बजे साइकिल पर अपनी मंजिल की ओर निकले. मंडी से पंडोह, थलौट और थाची होते हुए शाम 5 बजे जसप्रीत पॉल और हर्ष 10 हजार फीट उंचाई पर स्थापित देवता शैटीनाग मंदिर पहुंचे. यह मंदिर मंडी जिले के सराज विधानसभा क्षेत्र के अति दुर्गम स्थान पर मौजूद है. साइकिलिंग के माध्यम से देवता शैटीनाग मंदिर तक पहुंचने के लिए उन्होंने 6 हजार मीटर एलिवेशन गेन किया, जिससे ये राइड और ज्यादा खास बन जाती है.

'साइकिलिंग के माध्यम से ग्रीन हिमाचल का संदेश': इसके बाद यहां से जसप्रीत और हर्ष, च्यूणी चेत, थुनाग और चैलचौक होते हुए रात करीब साढ़े 11 बजे वापस मंडी शहर पहुंचे, जहां से उन्होंने अपनी ये चुनौतीपूर्ण यात्रा शुरू की थी. यह पूरी राइड 171.40 किलोमीटर की रही, जिसे साढ़े 18 घंटों में इन दोनों ने पूरा किया, जिसमें साढ़े 13 घंटें उन्होंने साइकिलिंग की है. जसप्रीत पॉल ने बताया कि उन्हें साइकिल से यह राइड करके बहुत अच्छा महसूस हो रहा है. उन्होंने कहा कि एक दिन में इतना अधिक एलिवेशन गेन करके इस यात्रा को साइकिल से पूरा करना किसी बड़ी चुनौती के समान था. हिमाचल सरकार ग्रीन स्टेट बनाना चाहती है जोंकि तभी संभव होगा जब अगर प्रदेश के लोग भी इसमें भागीदार बने और धुंआ रहित वाहनों का इस्तेमाल ज्यादा करें. जसप्रीत ने बताया कि वह अब ऐसे स्थानों पर जाना चाहते हैं जहां साइकिल के जरीए आज तक कोई नहीं गया हो.

'मंडी से पंडोह डैम तक फॉर्नर के रिकॉर्ड को तोड़ा': इस पूरी राइड के दौरान जसप्रीत ने विदेशी साइकिलिस्टों का एक रिकॉर्ड भी ध्वस्त किया. बता दें कि दो विदेशी साइकिलिस्टों द्वारा मंडी से पंडोह डैम तक साइकिल पर सबसे जल्दी पहुंचने का रिकॉर्ड अपने नाम किया गया था. जिन्होंने इस दूरी को 1 घंटा 2 मिनट में पूरा किया था. वहीं, जसप्रीत ने इसे मात्र 55 मिनट में पूरा करके नया रिकॉर्ड स्थापित किया है. जसप्रीत के साथ इस राइड को पूरा करने वाले कॉलेज स्टूडेंट हर्ष भी नेशनल लेवल माउंटेन बाइकर हैं. हर्ष ने बताया कि आज तक कभी भी उन्होंने इतनी लंबी राइड एक दिन में नहीं की, लेकिन जसप्रीत के साथ इस यात्रा को मात्र एक दिन में पूरा करने पर उन्हें बहुत मजा आया. हर्ष ने बताया की ये पूरी राइड काफी चुनौतीपूर्ण थी और इसे पूरा करना भी काफी चुनौती भरा रहा.

ये भी पढे़ं: हिमाचल प्रदेश: ट्रेकिंग पर गए अमेरिकी नागरिक की कार्डिएक अरेस्ट से मौत

cxcc

मंडी: हिमाचल प्रदेश में मंडी शहर के निवासी जसप्रीत पॉल हमेशा ही साइकिलिंग में नए आयाम स्थापित करते हैं और इस बार साइकिलिंग में एक ओर नई उपलब्धि हासिल की है. जसप्रीत पॉल ने साढ़े 13 घंटों में मुश्किल रास्तों से होते हुए 171 किलोमीटर का सफर साइकिल से पूरा किया है. बीते रविवार को जसप्रीत पॉल अपने एक ओर साथी हर्ष के साथ मंडी शहर से सुबह साढ़े 5 बजे साइकिल पर अपनी मंजिल की ओर निकले. मंडी से पंडोह, थलौट और थाची होते हुए शाम 5 बजे जसप्रीत पॉल और हर्ष 10 हजार फीट उंचाई पर स्थापित देवता शैटीनाग मंदिर पहुंचे. यह मंदिर मंडी जिले के सराज विधानसभा क्षेत्र के अति दुर्गम स्थान पर मौजूद है. साइकिलिंग के माध्यम से देवता शैटीनाग मंदिर तक पहुंचने के लिए उन्होंने 6 हजार मीटर एलिवेशन गेन किया, जिससे ये राइड और ज्यादा खास बन जाती है.

'साइकिलिंग के माध्यम से ग्रीन हिमाचल का संदेश': इसके बाद यहां से जसप्रीत और हर्ष, च्यूणी चेत, थुनाग और चैलचौक होते हुए रात करीब साढ़े 11 बजे वापस मंडी शहर पहुंचे, जहां से उन्होंने अपनी ये चुनौतीपूर्ण यात्रा शुरू की थी. यह पूरी राइड 171.40 किलोमीटर की रही, जिसे साढ़े 18 घंटों में इन दोनों ने पूरा किया, जिसमें साढ़े 13 घंटें उन्होंने साइकिलिंग की है. जसप्रीत पॉल ने बताया कि उन्हें साइकिल से यह राइड करके बहुत अच्छा महसूस हो रहा है. उन्होंने कहा कि एक दिन में इतना अधिक एलिवेशन गेन करके इस यात्रा को साइकिल से पूरा करना किसी बड़ी चुनौती के समान था. हिमाचल सरकार ग्रीन स्टेट बनाना चाहती है जोंकि तभी संभव होगा जब अगर प्रदेश के लोग भी इसमें भागीदार बने और धुंआ रहित वाहनों का इस्तेमाल ज्यादा करें. जसप्रीत ने बताया कि वह अब ऐसे स्थानों पर जाना चाहते हैं जहां साइकिल के जरीए आज तक कोई नहीं गया हो.

'मंडी से पंडोह डैम तक फॉर्नर के रिकॉर्ड को तोड़ा': इस पूरी राइड के दौरान जसप्रीत ने विदेशी साइकिलिस्टों का एक रिकॉर्ड भी ध्वस्त किया. बता दें कि दो विदेशी साइकिलिस्टों द्वारा मंडी से पंडोह डैम तक साइकिल पर सबसे जल्दी पहुंचने का रिकॉर्ड अपने नाम किया गया था. जिन्होंने इस दूरी को 1 घंटा 2 मिनट में पूरा किया था. वहीं, जसप्रीत ने इसे मात्र 55 मिनट में पूरा करके नया रिकॉर्ड स्थापित किया है. जसप्रीत के साथ इस राइड को पूरा करने वाले कॉलेज स्टूडेंट हर्ष भी नेशनल लेवल माउंटेन बाइकर हैं. हर्ष ने बताया कि आज तक कभी भी उन्होंने इतनी लंबी राइड एक दिन में नहीं की, लेकिन जसप्रीत के साथ इस यात्रा को मात्र एक दिन में पूरा करने पर उन्हें बहुत मजा आया. हर्ष ने बताया की ये पूरी राइड काफी चुनौतीपूर्ण थी और इसे पूरा करना भी काफी चुनौती भरा रहा.

ये भी पढे़ं: हिमाचल प्रदेश: ट्रेकिंग पर गए अमेरिकी नागरिक की कार्डिएक अरेस्ट से मौत

Last Updated : Apr 20, 2023, 2:33 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.