ETV Bharat / state

नलवाड़ मेला सुंदरनगर: पंजाबी गायक निंजा के नाम रही पहली सांस्कृतिक संध्या

सुंदरनगर में राज्य स्तरीय नलवाड़ मेले में तकनीकी शिक्षा मंत्री रामलाल मारकंडा ने दीप प्रज्वलित करके सांस्कृतिक संध्या (cultural program in sundernagar) का विधिवत रूप से शुभारंभ किया. मेले की पहली स्टार नाइट पंजाबी गायक कलाकार निंजा के नाम रही.

नलवाड़ मेला सुंदरनगर
नलवाड़ मेला सुंदरनगर
author img

By

Published : Mar 23, 2022, 10:44 AM IST

सुंदरनगर: राज्य स्तरीय नलवाड़ (nalwad fair in sundernagar) एवं सुकेत देवता मेले की पहली सांस्कृतिक संध्या का आगाज शहनाई वादन के सुरमई धुनों के तरानों के साथ हुआ. हिमाचल सरकार के तकनीकी शिक्षा मंत्री रामलाल मारकंडा ने कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की और दीप प्रज्वलित करके सांस्कृतिक संध्या (cultural program in sundernagar) का विधिवत रूप से शुभारंभ किया.

मेला समिति के अध्यक्ष एवं एसडीएम सुंदरनगर धर्मेश कुमार (sdm sundernagar dharmesh kumar) और तहसीलदार जगदीश शर्मा ने मुख्य अतिथि को शॉल टोपी और स्मृति चिन्ह भेंट करके सम्मानित किया गया. मेले की पहली स्टार नाइट पंजाबी गायक कलाकार निंजा के नाम रही. निंजा ने एक से बढ़कर एक पंजाबी धमाकेदार गाने प्रस्तुत करके खूब रंग जमाया. इससे पूर्व कलाकारों ने एक के बाद एक धमाकेदार पहाड़ी, पंजाबी और हिंदी गानों पर अपनी अपनी प्रस्तुतियां पेश करके पंडाल में बैठे दर्शकों का खूब मनोरंजन किया.

नलवाड़ मेला सुंदरनगर

पहली स्टार नाइट में इंडियन आइडल फेम अनुज शर्मा (indian idol fame anuj sharma) और निधि रस्तोगी ने भी दर्शकों का खूब मनोरंजन किया. वही, रियलिटी शो 'सा रे गा मा पा' विजेता सुनील कुमार ने भी पहाड़ी गाने पेश करके दर्शकों की खूब तालियां बटोरी. इस दौरान श्रवण म्यूजिकल ग्रुप ने भी एक से बढ़कर एक प्रस्तुतियां दी.

ये भी पढ़ें: नलवाड़ मेला: पहली सांस्कृतिक संध्या के दौरान सुंदरनगर में दो गुट भिड़े, जमकर चले लात-घूंसे

सुंदरनगर: राज्य स्तरीय नलवाड़ (nalwad fair in sundernagar) एवं सुकेत देवता मेले की पहली सांस्कृतिक संध्या का आगाज शहनाई वादन के सुरमई धुनों के तरानों के साथ हुआ. हिमाचल सरकार के तकनीकी शिक्षा मंत्री रामलाल मारकंडा ने कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की और दीप प्रज्वलित करके सांस्कृतिक संध्या (cultural program in sundernagar) का विधिवत रूप से शुभारंभ किया.

मेला समिति के अध्यक्ष एवं एसडीएम सुंदरनगर धर्मेश कुमार (sdm sundernagar dharmesh kumar) और तहसीलदार जगदीश शर्मा ने मुख्य अतिथि को शॉल टोपी और स्मृति चिन्ह भेंट करके सम्मानित किया गया. मेले की पहली स्टार नाइट पंजाबी गायक कलाकार निंजा के नाम रही. निंजा ने एक से बढ़कर एक पंजाबी धमाकेदार गाने प्रस्तुत करके खूब रंग जमाया. इससे पूर्व कलाकारों ने एक के बाद एक धमाकेदार पहाड़ी, पंजाबी और हिंदी गानों पर अपनी अपनी प्रस्तुतियां पेश करके पंडाल में बैठे दर्शकों का खूब मनोरंजन किया.

नलवाड़ मेला सुंदरनगर

पहली स्टार नाइट में इंडियन आइडल फेम अनुज शर्मा (indian idol fame anuj sharma) और निधि रस्तोगी ने भी दर्शकों का खूब मनोरंजन किया. वही, रियलिटी शो 'सा रे गा मा पा' विजेता सुनील कुमार ने भी पहाड़ी गाने पेश करके दर्शकों की खूब तालियां बटोरी. इस दौरान श्रवण म्यूजिकल ग्रुप ने भी एक से बढ़कर एक प्रस्तुतियां दी.

ये भी पढ़ें: नलवाड़ मेला: पहली सांस्कृतिक संध्या के दौरान सुंदरनगर में दो गुट भिड़े, जमकर चले लात-घूंसे

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.