मंडी: हिमाचल पुलिस ने चिट्टे के काले कारोबार पर लगाम लगाने के लिए सख्त कदम उठाने शुरू कर दिए हैं. अब चिट्टे के साथ पकड़े गए आरोपी की सारी प्रॉपर्टी सीज करने का सख्त प्रावधान पुलिस ने कर दिया है.
हिमाचल प्रदेश के डीजीपी सीता राम मरडी ने मंडी में पत्रकार वार्ता के दौरान बताया कि जो भी आरोपी चिट्टे के साथ पकड़ा जाएगा उसकी सारी प्रॉपर्टी को सीज कर दिया जाएगा. यहां तक की आरोपी केस चलने तक अपने बैंक अकाउंट को भी इस्तेमाल नहीं कर पाएगा.
वहीं, गाड़ी, घर और अन्य कीमती जेवरात भी पुलिस सीज कर देगी. हालांकि एनडीपीएस एक्ट में यह प्रावधान पहले से है, लेकिन पुलिस अभी तक इसमें ढील बरत रही थी. अब इसे सख्ती से लागू करने का निर्णय लिया गया है.वहीं, चिट्टे के कारोबार में संलिप्त लोगों के खिलाफ पुलिस ने गैर इरादतन हत्या का मामला दर्ज करने का भी निर्णय ले लिया है.
ये भी पढे़ं: नशे के खिलाफ सोलन पुलिस प्रतिबद्ध, नाटक के जरिए चलाया जागरूकता अभियान
वहीं, इससे पहले डीजीपी ने मंडी रेंज के तहत आने वाले सभी थाना प्रभारियों के साथ बैठक की और पुलिस के कार्यों की समीक्षा की. इस मौके पर मंडी रेंज के सभी एसपी, एएसपी, डीएसपी और थाना व चैकी प्रभारी मौजूद रहे.