ETV Bharat / state

सैन्य सम्मान के साथ हुआ CRPF जवान का अंतिम संस्‍कार, एक साल से थे उपचाराधीन - छतीसगढ़

सीआरपीएफ में तैनात इंद्र सिंह (पुत्र स्‍व. लछमण राम, निवासी सकलाणा मंडी,) 17 अप्रैल 2018 को छतीसगढ़ की राजधानी रायपुर में बेहोश हो गए थे. सीआरपीएफ उनका उपचार रायपुर एमएमआई अस्‍पताल में 11 माह से करवा रही थी.

सलामी देते जवान
author img

By

Published : Apr 12, 2019, 3:34 AM IST

मंडीः सीआरपीएफ में तैनात मंडी जिले के हैड कांस्टेबल इंद्र सिंह का अंतिम संस्कार सैनिक सम्मान के साथ वीरवार को उनके पैतृक गांव सकलाणा में किया गया. जवान छत्‍तीसगढ़ में पिछले वर्ष 17 अप्रैल को बेहोशी की हालत में मिला था. वह इन दिनों दिल्ली के एक अस्पताल में उपचाराधीन थे. आठ अप्रैल को उन्होंने दम तोड़ दिया था.

जानकारी के अनुसार सीआरपीएफ में तैनात इंद्र सिंह (पुत्र स्‍व. लछमण राम, निवासी सकलाणा मंडी,) 17 अप्रैल 2018 को छतीसगढ़ की राजधानी रायपुर में बेहोश हो गए थे. सीआरपीएफ उनका उपचार रायपुर एमएमआई अस्‍पताल में 11 माह से करवा रही थी.

सैन्य सम्मान के साथ हुआ CRPF जवान का अंतिम संस्‍कार

मार्च में उन्हें एयर एंबुलेंस के जरिए दिल्‍ली स्थित एक अस्‍पताल में उपचार के लिए लाया गया. जहां उपचार के दौरान आठ अप्रैल को उनकी मौत हो गई. इंद्र सिंह के निधन से पूरे क्षेत्र में शोक की लहर है. वीरवार को सीआरपीएफ की टुकड़ी ने उन्हें सलामी दी और अंतिम संस्‍कार किया गया. एसपी मंडी गुरूदेव शर्मा ने बताया कि उपचार के दौरान सीआरपीएफ जवान की मौत हुई है.

मंडीः सीआरपीएफ में तैनात मंडी जिले के हैड कांस्टेबल इंद्र सिंह का अंतिम संस्कार सैनिक सम्मान के साथ वीरवार को उनके पैतृक गांव सकलाणा में किया गया. जवान छत्‍तीसगढ़ में पिछले वर्ष 17 अप्रैल को बेहोशी की हालत में मिला था. वह इन दिनों दिल्ली के एक अस्पताल में उपचाराधीन थे. आठ अप्रैल को उन्होंने दम तोड़ दिया था.

जानकारी के अनुसार सीआरपीएफ में तैनात इंद्र सिंह (पुत्र स्‍व. लछमण राम, निवासी सकलाणा मंडी,) 17 अप्रैल 2018 को छतीसगढ़ की राजधानी रायपुर में बेहोश हो गए थे. सीआरपीएफ उनका उपचार रायपुर एमएमआई अस्‍पताल में 11 माह से करवा रही थी.

सैन्य सम्मान के साथ हुआ CRPF जवान का अंतिम संस्‍कार

मार्च में उन्हें एयर एंबुलेंस के जरिए दिल्‍ली स्थित एक अस्‍पताल में उपचार के लिए लाया गया. जहां उपचार के दौरान आठ अप्रैल को उनकी मौत हो गई. इंद्र सिंह के निधन से पूरे क्षेत्र में शोक की लहर है. वीरवार को सीआरपीएफ की टुकड़ी ने उन्हें सलामी दी और अंतिम संस्‍कार किया गया. एसपी मंडी गुरूदेव शर्मा ने बताया कि उपचार के दौरान सीआरपीएफ जवान की मौत हुई है.

रामपुर बुशहर, 11अपरेल मीनाक्षी 
शिमला  जिला के रामपुर की दुर्गम पंचायत दरकाली में मरा हुआ तेंदुआ मिला है। पंचायत का आखरी गांव मराला के जंगल में एक पहाड़ी के पास ये तेंदुआ मिला। इस बात की सूचना ग्रामीणों ने वन विभाग की टीम को दी। सूचना मिलते ही बाहली रैंज से वन खंड अधिकारी व वन रक्षक मौके पर पहुंचे और उन्होंने तेंदुए के शव को कब्जे में ले लिया। टीम ने यहां पर ये भी साक्ष्य जुटाए कि आखिर तेंदुए की मौत कैसे हुई। शरीर में किसी भी चोट के निशान नहीं है। ऐसे में इस बात की आंशका है कि तेंदुए ने कोई जहरीली चीज खाई होगी और वह वहीं पर अचेत हो गया। तेंदुए का शव पानी के बीच मिला। ऐसे में ये बात साफ है कि तेंदुए का किसी ने शिकार नहीं किया बल्कि वह खुद कोई जहरीली चीज खाकर मर गया।

लेकिन जैसे ही इस बात की खबर क्षेत्र में फैली बड़ी संख्या में ग्रामीण मौके पर इकठ्ठे हो गए। वन विभाग ने टीम ने तेंदुए को मौके से उठाया और उसे पोस्टमार्टम के लिए तकलेच अस्पताल पहुंचाया। लेकिन तकलेच अस्पताल में पोस्टमार्टम की सुविधा न होने के कारण उसे रामपुर अस्पताल पहुंचाया जा रहा है। जहां उसका पोस्टमार्टम होगा और इस बात की जानकारी जुटाई जाएगी कि उक्त तेंदुए की मौत आखिर किन कारणों से हुई। फिलहाल बाहली वन रेंज ने इस बारे में रामपुर वन मंडल को सूचित कर दिया है।

वहीं इस बार में  डीएफओ रामपुर  अशोक नेगी ने बताया कि  दरकाली में तेंदुए के शव की सूचना पर मौके पर टीम भेजी गई थी।  टीम ने तेंदुए के शव को कब्जे में ले लिया है। तेंदुए की मौत कैसे हुई इस बारे में पोस्टमार्टम की रिपोर्ट आने के बाद ही स्थिति साफ हो पाएगी।








ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.