मंडी: मंडी पुलिस की मासिक क्राइम बैठक शुक्रवार को पुलिस लाइन मंडी में एसपी मंडी गुरदेव शर्मा की अध्यक्षता में हुई. बैठक में लोकसभा चुनाव के लिए मंडी पुलिस के सभी थाना प्रभारियों को जरूरी दिशा-निर्देश दिए. बैठक के बाद चुनाव की तैयारियों को लेकर भी कार्यशाला का आयोजन किया गया.
बैठक में पुलिस कर्माचारियों के कल्याण संबंधी व मासिक क्राइम को लेकर चर्चा की गई. सुरक्षा समेत अन्य इनपुट को लेकर चौकस रहने के लिए कहा गया. कुछ मुद्दों का मौके पर ही निपटारा किया गया. जबकि कुछ के लिए जरूरी दिशा-निर्देश दिए गए. इसके अलावा पेंडिंग केसों और उनके निपटारे के लिए भी कहा गया.
बैठक में एमवी एक्ट के तहत कार्रवाई के करने के निर्देश दिए ताकि सड़क दुर्घटनाओं में रोकथाम की जा सके. ओवर स्पीड, ड्रंक एंड ड्राइविंग समेत अन्य मामलों में गंभीरता से कार्य करने के लिए कहा गया. साथ ही गश्त समेत इलाके का इनपुट को लेकर अलर्ट रहने के लिए निर्देश दिए. वहीं, एनडीपीएस एक्ट व एक्साइज के मामलों को पकड़ने के लिए सभी थाना प्रभारियों को कहा गया.
एसपी मंडी गुरदेव शर्मा ने बताया कि बैठक में विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की गई. पेंडिंग केसों के निपटारे व वर्तमान में चलाए जा रहे अभियानों को गति देने के निर्देश दिए गए हैं. लोकसभा चुनाव को लेकर भी एसएचओ को कार्यशाला आयोजित कर आवश्यक निर्देश दिए गए हैं.