सुंदरनगर: कोरोना संक्रमितों के इलाज के लिए समाजसेवियों के हाथ लगातार बढ़ते जा रहे हैं. इस कड़ी में सुंदरनगर के समाजसेवी द्वारा धन इकट्ठा कर बद्दी से मातृ-शिशु कोविड अस्पताल सुंदरनगर के लिए भेजे गए तीन ऑक्सीजन कंसंट्रेटर सोमवार सुबह सुंदरनगर पहुंचे.
जिन्हें विधायक राकेश जम्वाल द्वारा अस्पताल प्रबंधन को सौंपा गया, ताकि ऑक्सीजन कंसंट्रेटर अस्पताल में उपचाराधीन कोरोना संक्रमित मरीजों व अन्य उपचाराधीन मरीजों के काम आ सके.
समाजसेवी कर रहे हैं लोगों की मदद
जानकारी देते हुए सुंदरनगर के विधायक राकेश जम्वाल ने कहा कि सुंदरनगर के समाजसेवी अधिवक्ता प्रेम ठाकुर और जितेंद्र वर्मा द्वारा कोरोना संकट के बीच एक व्हाट्सएप ग्रुप बनाया गया है. जिसके माध्यम से सुंदरनगर व इसके आसपास के क्षेत्रों के समाजसेवी ग्रुप में जुड़े हैं. उन्होंने कहा कि इस ग्रुप के माध्यम से कोरोना के बीच जरूरतमंद लोगों व अस्पताल में उपचाराधीन कोरोना संक्रमित की सहायता की जा रही है.
पूरा स्टाफ बधाई का पात्र
उन्होंने कहा कि यह क्षेत्र के युवाओं द्वारा एक सराहनीय पहल है. जिसके माध्यम से जरूरतमंद लोगों को सुविधा उपलब्ध करवाई जा रही है. उन्होंने कहा कि मातृ शिशु (समर्पित कोविड-19) अस्पताल सुंदरनगर में की टीम द्वारा संक्रमित मरीजों के उपचार के लिए बहुत ही बेहतर कार्य किया जा रहा है. जिसके लिए पूरा स्टाफ, डॉक्टर, नर्सों सहित पैरामेडिकल स्टाफ बधाई का पात्र है.
ये भी पढ़ें- हिमाचल में कोरोना कर्फ्यू का 11वां दिन, अभी तक कोरोना संक्रमण के मामलों में नहीं आई कमी