मंडी: जिला में तीन चरणों में हुए पंचायती राज संस्थाओं के चुनावों आज सम्पन्न हो गए. जिला परिषद के 36 वार्डो तथा पंचायत समिति के 249 वार्डो के मतों की गिनती जिला में 11 स्थानों पर होगी प्रत्येक विकास खंड मुख्यालयों में प्रातः 8.30 बजे से मतगणना आरंभ होगी, जिसके लिए सभी तैयारियां पूरी कर ली गयी है.
इन स्थानों पर की जाएगी मतगणना
जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त मंडी ऋग्वेद ठाकुर ने बताया कि विकास खंड चैंतड़ी की मतगणना राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला चैंतड़ा, दंरग की सामुदायिक हॉल पंचायत घर डलाह, बल्ह राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला भंगरोटू, धर्मपुर राजकीय महाविद्यालय, गोहर राजकीय महाविद्यालय बासा, गोपालपुर कम्बाईन्ड ऑफिस बिल्डिंग सरकाघाट, करसोग राजकीय महाविद्यालय, करसोग, सुन्दरनगर की राजकीय बहु तकनीकी संस्थान सुन्दरनगर, सदर की विपाशा सदर भ्यूली, सराज सभा कक्ष विकास खंड सराज तथा बालीचैकी राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला बालीचैकी में करवाई जायेगी.
पंचायत समिति व जिला परिषद सदस्य की मतगणना 22 जनवरी को
आपको बता दें कि पंचायती राज के चुनाव 17, 19 और 21 जनवरी 3 चरणों में संपन्न हो गए हैं. पंचायत प्रधान वार्ड मेंबर उपप्रधान के मतों की गणना संबंधित पंचायत में वोटिंग वाले दिन ही पूरी हो गई है ,वही पंचायत समिति व जिला परिषद सदस्य के मतों की गणना विकासखंड मुख्यालय में 22 जनवरी को की जाएगी.
ये भी पढ़ें: कुल्लू राजघराने की राजमाता ईना देवेश्वरी सिंह का अंतिम संस्कार, बुधवार शाम हुआ था निधन