मंडी: कोरोना वायरस की रोकथाम के लिए प्रदेश में कर्फ्यू लगा है. इस दौरान दिहाड़ीदार, श्रमिकों समेत कई लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. ऐसे में जरूरतमंदों की मदद के लिए सामाजिक संगठान, सरकार, प्रशासन समेत कई लोग आगे आ रहे हैं.
प्रवासी मजदूरों सहित गरीबों की सहायता के लिए सरकार हर संभव प्रयास कर रही है. इसके अलावा धार्मिक संस्थाओं के साथ-साथ अनेकों सामाजसेवी संस्थाएं भी मदद के लिए आगे आ रही हैं.
करसोग के न्यारा वार्ड के पार्षद बंसी लाल ने भी पच्चास गरीब जरूरतमंद परिवारों को राशन बांटा. जो परिवार लॉकडाउन के कारण राशन लेने में असमर्थ हैं, उन्हें पांच किलो चावल, पांच किलो आटा, दो किलो दाल, एक किलो तेल, हल्दी और नमक दिया जा रहा है.
पार्षद बंसी लाल ने कहा कि 50 परिवारों को राशन की किट बांटी गई. उन्होंने कहा कि अगर लॉकडाउन का समय और बढ़ाया जाता है तो आगे भी जरूरतमंद लोगों की इसी तरह से सेवा की जाएगी.