मंडी: कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए हिमाचल में कर्फ्यू लगा है. ऐसे में दिहाड़ीदार और प्रवासी मजदूरों के सामने दो वक्त की रोटी जुटाने का संकट खड़ा हो गया है. उपमंडल सुंदरनगर के वार्ड चांगर में करीब 3 दर्जन ऐसे मजदूर हैं जिनके पास न तो राशन है और न कोई सरकारी सुविधा.
सरकार भले ही ऐसे लोगों की मदद करने की बात कह रही हो, लेकिन अभी तक किसी ने इनकी सुध नहीं ली है. मजदूरों ने प्रशासन और सरकार से समस्या के समाधान की गुहार लगाई है. मजूदरों का कहना है कि स्थानीय प्रतिनिधियों से भी कोई मदद नहीं मिली है. ऐसे में मजदूरों के समक्ष खाने की सबसे बड़ी समस्या उत्पन्न हो गई है.
ये भी पढ़ें: गरीब मजदूर की आवाज बना ईटीवी भारत, लोगों और सरकार तक पहुंची मांग...फिर मिली मदद